18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली-पानी के स्थायी समाधान के लिए सिंदरीवासियों ने किया हर्ल गेट जाम

48 घंटे के बाद सिंदरी को मिला पानी व बिजली

48 घंटे बाद आयी बिजली, जलापूर्ति का पंप भी चला. प्रतिनिधि, सिंदरी. सिंदरी शहर में बीते 48 घंटों से विद्युत और जलापूर्ति बाधित रहने और इसके स्थायी समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को सिंदरीवासियों ने सैंकड़ों की संख्या में हर्ल मुख्य द्वार पहुंचकर उसे जाम कर दिया. जेबीवीएनएल महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा के बिजली और पानी के स्थायी समाधान के आश्वासन के बाद सभी वापस लौट गये. उन्होंने सिंदरीवासियों को सात दिनों में पूर्ववत विद्युत व्यवस्था और सितंबर 2024 से निर्बाध विद्युत आपूर्ति का आश्वासन दिया. हालांकि शाम लगभग पांच बजे शहर में विद्युत आपूर्ति और जलापूर्ति के लिए पंप शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि तीन घंटे में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सिंदरी शहर में विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी. 132/11 केवीए ट्रांसफॉर्मर में आयी गड़बड़ी को एक सप्ताह के अंदर ठीक कर पहले की तरह व्यवस्था की कोशिश की जायेगी. ऐसा नहीं होने पर 133/33 केवीए के नये ट्रांसफॉर्मर को लगाकर विद्युत आपूर्ति शुरू की जायेगी. उसे हर्ल सब-स्टेशन से जोड़ा जायेगा और शहर की बिजली समस्या का स्थायी समाधान किया जायेगा. कहा कि हर्ल द्वारा 7.3 करोड़ रुपए की जो राशि दी गयी है, इसका खर्च एफडी कॉलोनी स्थित हर्ल सब-स्टेशन बनाने में किया गया है. उसी सब-स्टेशन से 10 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को गोशाला सब-स्टेशन में इंस्टॉल कर सिंदरी शहर को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्युत आपूर्ति की जा रही है. हर्ल सिंदरी कारखाना गेट रहा चार घंटे जाम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शनकारियों ने एफसीआइएल, हर्ल और जेबीवीएनएल के महाप्रबंधकों की संयुक्त कमेटी की मांग पर नकारात्मक जवाब के बाद लगभग चार घंटे गेट जाम रखा. हर्ल सिंदरी हेड ने बताया कि सिंदरीवासियों को निर्बाध बिजली के लिए प्रबंधन ने जेबीवीएनएल को 7.3 करोड़ रुपए दिये थे. इसकी रूपरेखा अभी तक विभाग ने नहीं सौंपी है. निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिए मुख्यालय की टीम ने की जांच झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के रांची मुख्यालय से आयी दो सदस्यीय टीम ने हर्ल प्लांट स्थित डीवीसी यार्ड में खराब पड़े 132/11 केवीए ट्रांसफॉर्मर की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने विद्युत आपूर्ति के स्थायी समाधान के लिए धनबाद के विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली और खाका तैयार किया. उसमें ट्रांशमिशन डीजीएम आरएल पासवान और टेक्निकल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सत्येंद्र सिंह शामिल थे. मौके पर एफसीआइएल सिंदरी संपदा अधिकारी देबदास अधिकारी, हर्ल सिंदरी वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक, एचआर हेड संत सिंह, सुरक्षा अधिकारी होशियार सिंह, जेबीवीएनएल विद्युत अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप, एमआरटी कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश, झरिया कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति, एसडीओ सुरजीत सिंह, कनीय अभियंता शशि मुंडा सहित सैकड़ों की संख्या में सिंदरीवासी मौजूद थे. इधर, विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने बताया कि सिंदरी की भीषण विद्युत समस्या पर जेबीवीएनएल जीएम अशोक कुमार सिन्हा से दूरभाष पर संपर्क कर समाधान के लिए वार्ता हुई है. शाम से विद्युत आपूर्ति और बुधवार सुबह से जलापूर्ति हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें