भाजपा ग्रामीण जिला कमेटी में सिंदरी विस क्षेत्र का वर्चस्व, 23 में 11 पदाधिकारी जिलाध्यक्ष के गृह विस क्षेत्र से

निताई रजवार व मनोज मिश्र बने महामंत्री, जय प्रकाश सिंह को मौका नहीं, राम प्रसाद महतो की हुई वापसी

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 2:01 AM

23 सदस्यीय भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला कमेटी की घोषणा गुरुवार को होते ही विरोध शुरू हो गया है. नयी कमेटी में सिर्फ सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के 11 पदाधिकारी हैं. इसमें जिलाध्यक्ष के अलावा दोनों महामंत्री तथा चार उपाध्यक्ष शामिल हैं. भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर द्वारा गुरुवार को जारी सूची के अनुसार पूरी कमेटी इस प्रकार है. घनश्याम ग्रोवर अध्यक्ष, नन्दलाल अग्रवाल, रानी करई, मोहन कुंभकार, राम प्रसाद महतो, बलदेव महतो, राजेश चौधरी उपाध्यक्ष, निताई राजवार व मनोज मिश्रा महामंत्री, संजय महतो, कविता वर्णवाल, अनिल यादव, आशीष मुखर्जी, प्रकार बाउरी, रानी सिंह सभी मंत्री, काजल नाग कोषाध्यक्ष, रतिरंजन गिरी, नीलकंठ रवानी दोनों मीडिया प्रभारी, कपूर रवानी व मथुर मंडल दोनों कार्यालय मंत्री, फूलचंद मंडल व राजेश सिंह -आइटी सेल संयोजक, राजेश पांडेय-जिला सोशल मीडिया प्रभारी बनाये गये हैं. नयी कमेटी में लगभग आधा पदाधिकारी सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के ही हैं. जबकि बाकी दोनों विधानसभा क्षेत्र टुंडी व निरसा से आधा हैं. निरसा व टुंडी विधानसभा क्षेत्र के सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं के बराबर मिली है. नयी जिला कमेटी में चिरकुंडा नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह को जगह नहीं मिली है. पिछली कमेटी में जिला उपाध्यक्ष थे. पूर्व जिला महामंत्री राम प्रसाद महतो की जिला कमेटी में दो बार बाद जगह मिली है. उन्हें उपाध्यक्ष बनाया गया है. कई नये चेहरों को भी मौका मिला है. दूसरी तरफ, नयी जिला कमेटी की घोषणा के साथ ही भाजपा के कई नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट डाले जा रहे हैं. कुछ जातियों की उपेक्षा का भी आरोप लग रहा है. भाजपा के जिला पदाधिकारियों ने फिलहाल इस मामले पर चुप्पी साध रखी है.

यह भी पढ़ें

भाजपा ग्रामीण जिला के मंडल अध्यक्षों की सूची जारी

धनबाद.

भाजपा ग्रामीण जिला अंतर्गत पड़ने वाले 17 मंडल अध्यक्षों की सूची भी गुरुवार को जारी की गयी. जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर द्वारा जारी सूची के अनुसार सुरजीत चंद्रा- एग्यारकुंड, दीनबंधु महतो- मैथन, सीमंतो मंडल- पंचेत, अरविंद सिन्हा- चिरकुंडा, गोपाल भारती- केलियासोल, बृहस्पति पासवान- निरसा, आनंद रविदास- बेनागड़िया, तिलक मंडल- टुंडी, बासुदेव कुम्हार-पूर्वी टुंडी, निवास तिवारी-तोपचांची, रंजीत सिंह-राजगंज, सुरेश महतो-गोमो, दिनेश मंडल-गोविंदपुर पश्चिम, तालेश्वर साव-गोविंदपुर पूर्वी, सुजीत चौधरी-बरवाअड्डा, अरविंद पाठक-सिंदरी नगर, विश्जीत मुखर्जी-बलियापुर पूर्वी, बिरंची सिंह-बलियापुर पश्चिम के अध्यक्ष बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version