जहां शिक्षा की व्यवस्था नहीं, वहां खोले जायेंगे एकल विद्यालय : अपर्णा

निरसा में एकल विद्यालय अभियान से जुड़े शिक्षकों का सम्मेलन

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 1:20 AM

फोटो है 26 निरसा 11 में कार्यक्रम में शामिल लोग निरसा में एकल विद्यालय अभियान से जुड़े शिक्षकों का सम्मेलन निरसा. निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि जहां शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है, वहां एकल विद्यालय खोले जायेंगे. एकल अभियान के तहत आरोग्य योजना, ग्राम विकास, जागरण शिक्षा, संस्कार केंद्र और एकल विद्यालय पिछड़े क्षेत्र की संपूर्ण विकास की योजना है. विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने बुधवार को एकल विद्यालय के फटका शिव मंदिर में निरसा व केलियासोल संच के आचार्य-आचार्या के सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि एकल विद्यालय के आचार्य व आचार्या से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. निरसा विस क्षेत्र में 90 एकल विद्यालय संचालित है. आदिवासी बाहुल सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में एकल विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. ग्रामीण भारत के उत्थान में शिक्षा के महत्व को समझने वाले लोग इसमें योगदान दे रहे हैं. वर्तमान में 65 हजार गांवों के 26 लाख वनवासी बच्चों को एकल विद्यालय फाउंडेशन मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करा रहा है. यहां बच्चों को बुनियादी शिक्षा दी जाती है. मौके पर एकल अभियान के निरसा संच अध्यक्ष संजय सिंह, अमरेंद्र मिश्र, खेल प्रशिक्षक देवनाथ महतो, निरसा संच प्रशिक्षक कृष्ण महली, केलियासोल संच प्रमुख संध्या रानी हांसदा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version