29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई की मौत की खबर मिलते ही सदमे में बहन की मौत

भाई की मौत की खबर पाकर बहन ने तोड़ा दम

कापासारा ओसीपी के समीप नाले में डूबने से मंगलवार को हुई थी मनेश की मौत ग्रामीणों के सहयोग से भाई-बहन की एक साथ हुई अंत्येष्टिइसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा ओसीपी के समीप मंगलवार को भारी बारिश के दौरान नाले में डूबने से मनेश राय (35) नामक युवक की मौत के कुछ ही घंटों बाद सदमे में उसकी बहन शीला देवी (40) की भी मौत हो गयी. बुधवार को समीप की खुदिया नदी के किनारे श्मशान घाट पर भाई-बहन का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. मनेश को कोई संतान नहीं थी. शीला के एकमात्र पुत्र ने अपनी मां एवं मामा को मुखाग्नि दी. इस घटना ने लोगों को गमगीन कर दिया है. ज्ञात हो कि मंगलवार को भारी बारिश के कारण इसीएल के नाले में पानी भर जाने के कारण मनेश के घर में पानी भर गया था. घर से पानी की निकासी के लिए मनेश राय नाला साफ करने लगा. जैसे ही वह पानी में उतरा, अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. उसमें वह डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. शव कल्वर्ट में फंसा मिला था.

पहले से बीमार चल रही थी बहन

लोगों ने बताया कि मनेश राय की मृत्यु की खबर सुनते ही उसकी बहन सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी. समाचार सुनते ही उसकी मृत्यु हो गयी. हालांकि वह पहले से बीमार चल रही थी. दोनों-भाई बहन एक ही घर के आंगन में रहते थे. दोनों आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मृतक के आवास पर पहुंचे.

पत्नी के आग्रह पर पुलिस ने नहीं कराया पोस्टमार्टम

इधर, बुधवार को मृतक मनेश राय की पत्नी पुतुल राय ने वृंदावनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विमल रवानी एवं निरसा थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर कहा कि मेरे पति की मौत पानी में डूबने से हुई है. इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराकर अंत्येष्टि करने की इजाजत दी जाये. थाना प्रभारी ने महिला की अपील पर दाह संस्कार की इजाजत दे दी. दाह संस्कार ग्रामीणों की उपस्थिति में कर दिया गया. अंत्येष्टि के लिए ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से बीस हजार रुपये की सहायता दी तथा क्रिया-कर्म के लिए पचास हजार देने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें