बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा पिछरी में जेसी मल्लिक रोड आदर्श नगर हीरापुर निवासी व्यवसायी अमन कुमार साव उर्फ मन्नू की हत्या व कुर्मीडीह मोड़ पर जमीन कारोबारी चेतन साव पर हुई फायरिंग के मामले की जांच के लिए दो विशेष जांच टीमें गठित की गयी हैं. अमन हत्याकांड के लिए गठित एसआइटी का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह करेंगे. वहीं चेतन साव फायरिंग मामले की जांच करने वाली एसआइटी का नेतृत्व डीएसपी हेडक्वार्टर वन शंकर कामती करेंगे. दोनों टीमों में पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक धनबाद अनिल कुमार शर्मा, प्रभारी तकनीकी शाखा प्रवीण कुमार, रवींद्र प्रसाद निरसा, वकार हुसैन थाना प्रभारी केंदुआडीह, राजीव कुमार तकनीकी शाखा व सुनील कुमार रवि थाना प्रभारी बरवाअड्डा शामिल किये गये हैं. विशेष जांच टीमें अपराधियों की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं. बताते चलें कि 11 दिसंबर की देर रात बरवाअड्डा के बड़ा पिछरी में अमन कुमार साव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वहीं 13 दिसंबर की शाम बरवाअड्डा के कुर्मीडीह मोड़ के पास तेली समाज के नेता चेतन साव पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. घटना में चेतन साव गंभीर रूप से घायल हो गये. सोशल मीडिया में वायरल चिट्ठी में गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने घटना की जिम्मेदारी ली थी.
दो जमीन कारोबारियों को मिली रंगदारी के लिए धमकी, खौफ :
अमन कुमार साव हत्याकांड के बाद जमीन कारोबारी चेतन साव पर हुई फायरिंग के बाद बरवाअड्डा क्षेत्र के जमीन कारोबारियों में खौफ का माहौल है. सूत्र बताते हैं कि कुर्मीडीह गांव के दो जमीन कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकी मिली है. इसके बाद से इलाके के छोटे-बडे़ कई जमीन कारोबारी अपने घरों में कैद हाे गये हैं. जीटी रोड के होटलों में आम दिनों में जमीन कारोबारी बैठक करते व जमीन का सौदा करते दिख जाते थे. जमीन का सौदा तय होने के बाद होटलों में अक्सर पार्टियां होती थीं. जमीन कारोबारियों से होटल गुलजार रहते थे. लेकिन चेतन साव पर हुई फायरिंग के बाद जमीन कारोबारियों का उठना-बैठना व पार्टी बंद है. जमीन कारोबारियों ने अनजान नंबर का कॉल उठाना बंद कर दिया है. वे ज्यादा समय अपने घरों में ही बिता रहे हैं. कुछ ने तो अपना मोबाइल ही स्विच ऑफ कर दिया है.अपराधियों की गिरफ्तारी को ले 18 को तेली साहू समाज का धरना-प्रदर्शन :
अमन कुमार साव उर्फ मन्नू हत्याकांड व चेतन साव हमलाकांड को लेकर धनबाद का तेली साहू समाज उद्वेलित है. रविवार को बरवाअड्डा में प्रेसवार्ता कर समाज के जिलाध्यक्ष जगदीश साव ने कहा कि अपराधी समाज के लोगों पर लगातार हमले कर रहे हैं. धनबाद में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. हत्या व फायरिंग करनेवाले अपराधी यहीं के हैं. लेकिन पुलिस अपराधियों का पता नहीं लगा पा रही है. उन्होंने कहा कि गिरती कानून-व्यवस्था के खिलाफ 18 दिसंबर को रणधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने सभी जाति, समाज के लोगों से धरना में शामिल होने की अपील की. समाज के देबू महतो ने कहा कि दोषी छूटे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं. पुलिस अमन हत्याकांड व चेतन साव फायरिंग का जल्द खुलासा करे. शंकर महतो ने कहा कि बरवाअड्डा क्राइम जोन बन गया है. मौके पर अशोक साव, वकील महतो, रंजन गुप्ता, पिंकू महतो, शंकर महतो, राजेंद्र साव, जलेश्वर महतो, करुण साव, पिंटू साव, भजन साव, सुबोध, अजय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है