निरसा. 21 अप्रैल को रांची में झामुमो की उलगुलान रैली को लेकर झामुमो निरसा व एग्यारकुंड प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को हुई. एग्यारकुंड में जिलाध्यक्ष लखी सोरेन के कार्यालय में हुई बैठक में रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता रामनाथ सोरेन व संचालन बासु महतो ने किया. कहा गया कि निरसा से सैकड़ों कार्यकर्ता रैली में जायेंगे. मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाम करैशी, राजू झा, रवि साव, कमल बास्की, कुशल टुडू, टार्जन मरांडी, शिव मरांडी, लखीसवर किस्कू, अब्दुल हुसैन, रवि लाल मरांडी, लखींद्र हांसदा, विकास बाउरी आदि थे. इधर, निरसा के शासनबड़िया स्थित झामुमो कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष लखींद्र मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन राजू झा ने किया. इसमें महारैली को लेकर रणनीति बनायी गयी. मौके पर निरसा प्रखंड प्रभारी सह जिला संयुक्त सचिव तपन कुमार तिवारी, धजाधारी हांसदा, सुबोध टुडू, श्रीकांत मुर्मू, सन्नी सोरेन, विश्वनाथ मुर्मू, परेश रविदास, हेमलाल टुडू, मनवर खान, सुरेश बाउरी आदि थे.
उलगुलान महारैली को लेकर झामुमो की बैठक
झामुमो ने रैली को लेकर बैठक की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement