– गुरुदास चटर्जी का शहादत दिवस कल, सफल बनाने में जुटी मासस

गुरुदास चटर्जी का शहादत दिवस मनाने को लेकर बैठक.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 7:06 PM

निरसा. निरसा मासस कार्यालय निरसा में शुक्रवार को गुरुदास चटर्जी के शहादत दिवस को सफल बनाने को लेकर बैठक हुई. प्रखंड अध्यक्ष टूटन मुखर्जी ने कहा कि 14 अप्रैल को हजारों की संख्या में लोग रैली की शक्ल में शहादत स्थल देवली पहुंचेंगे. समारोह में निरसा के अलावा गोविंदपुर, बलियापुर, सिंदरी, धनबाद, टुंडी, तोपचांची, गोमो, कतरास, बाघमारा, चास, बोकारो, रामगढ़ व हजारीबाग से भी भारी संख्या में लोग शामिल होंगे. समारोह की सफलता को ले गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. समारोह में पूर्व विधायक आनंद महतो, बगोदर विधायक विनोद सिंह, लोकसभा मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी व अन्य शामिल होंगे. मौके पर वरिष्ठ नेता कार्तिक दत्ता, मुमताज अंसारी, प्रभु सिंह, दीपक मोदी, निरंजन गौराईं, कृष्णा रजक, बापिन घोष, दिनेश रवानी, मणि शंकर सेन, सुकलाल मरांडी, मिहिर लाल सोरेन, रमाकांत भंडारी, फनी गोराईं, बासु मंडल, मोहन हेम्ब्रम, सीताराम हेम्ब्रम आदि थे.

Next Article

Exit mobile version