Loading election data...

गुरुदास चटर्जी का शहादत दिवस मनाने को लेकर मासस की बैठक

मासस ने गुरुदास चटर्जी का शहादत दिवस मनाने का फैसला लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 1:30 AM

प्रतिनिधि, निरसा . निरसा मासस कार्यालय में सोमवार को प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष टुटून मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई. संचालन मुमताज अंसारी ने किया. बैठक में मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी को जिताने के लिए प्रचार-प्रसार करने व 14 अप्रैल को शहीद गुरुदास चटर्जी का शहादत दिवस मानने का निर्णय लिया गया. मासस प्रत्याशी श्री रवानी ने कहा कि भाजपा ने जनता से किया गया वादा पूरा नहीं किया. बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं. आज महिला भी असुरक्षित व अधिकार विहीन को चुकी है. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि इस बार धनबाद लोकसभा क्षेत्र से मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी को संसद भवन दिल्ली भेजने का काम करें. इसके लिए बूथ कमेटी बनायी जाए. 14 अप्रैल को शहीद गुरुदास चटर्जी के शहादत दिवस पर भारी संख्या में देवली पहुंचने का आह्वान किया. मौके पर आगम राम, लालू ओझा, दिल मोहम्मद, बादल बाउरी, मजनू बाउरी, सपन गोराईं, मनोज सिंह, लखन सिंह, कृष्णा रजक, प्रभु सिंह, बासुकीनाथ रविदास, अजय पासवान, शंकर सिंह, अमल खान, आशा देवी, मणिशंकर सेन, निरंजन गोराईं, राजीव सिंह, मनोज सिंह, हरे राम, पोमिल सिंह, भक्ति पदो मोदी, सूरज दास, प्रदीप दास, भीम गोराईं, दिलीप, दीपक मोदी, मोलाई गोप, वंशी दे, सलीम अंसारी, मदन दे आदि थे.

Next Article

Exit mobile version