Loading election data...

विधानसभा चुनाव में जो हालात जमशेदपुर के थे, वही हालात आज धनबाद के, झरिया में बोले सरयू राय

सरयू राय ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो हालात जमशेदपुर के थे, वैसे ही हालात धनबाद में हैं.

By Mithilesh Jha | March 30, 2024 8:59 PM
an image

दामोदर बचाओ अभियान के प्रणेता जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय शनिवार को झरिया टैक्सी स्टैंड स्थित श्रीराम लॉज पहुंचे, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया. श्री राय ने समर्थकों से मिलकर झरिया के पर्यावरण की स्थिति व सामाजिक, राजनीतिक हालातों का जायजा लिया.

धनबाद में स्वच्छ नेता की जरूरत : सरयू राय

इस दौरान विधायक श्री राय ने कहा कि धनबाद में स्वच्छ नेता की जरूरत है. कोयलांचल में पर्यावरण की स्थिति बिगड़ी है. इसके पीछे भ्रष्टाचार जिम्मेवार है. 2004 से दामोदर बचाव पर काम करते आ रहे हैं. आज दामोदर नदी की स्थिति सुधर गयी है.

धनबाद के लोगों के आग्रह पर यहां आना पड़ा

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में 2019 के जो राजनीतिक हालात थे, वही हालात आज धनबाद के हैं. मुझे धनबाद के लोगों के आग्रह पर यहां आना पड़ा है. यदि धनबाद के लोग तन-मन- धन से मुझे सहयोग करने की मंशा रखते हैं, तो मैं चुनाव लड़ने पर विचार कर सकता हूं.

भाजपा को लोकसभा उम्मीदवार पर करना चाहिए पुनर्विचार

सरयू राय ने कहा कि भाजपा को यहां के लोकसभा उम्मीदवार के चयन पर पुनर्विचार करना चाहिए, नहीं तो आने वाले समय में धनबाद के लोग भाजपा को माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के अलावा अन्य पार्टियों के नेताओं से भी मैंने बात की है. कहा कि धनबाद की स्थिति को देखते हुए सभी दल स्वच्छ उम्मीदवार मैदान में उतारे, तभी स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है और धनबाद का समुचित विकास हो सकता है.

Also Read : सरयू राय बोले- धनबाद के लोगों का दबाव है, मैं चुनाव लडूं

मैं अपने समर्थकों के पीछे रहता हूं खड़ा

एक सवाल के जवाब में श्री राय ने कहा कि मैं अपने समर्थकों के पीछे खड़ा रहता हूं. यदि उन पर किसी प्रकार का संकट उत्पन्न होता है, तो मैं उनके लिए कहीं भी तैयार रहता हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा भूख-भाई और भ्रष्टाचार की बात करती थी. लेकिन आज इस मजबूरी में भ्रष्टाचारियों को लोकसभा का टिकट देने को विवश है. इस पर आत्ममंथन करने की जरूरत है.

ये लोग थे मौजूद

मौके पर पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा, भारतीय जन मोर्चा के जिला अध्यक्ष उदय कुमार सिंह, शिवचरण शर्मा, उमाचरण रजवार, श्रीकांत अंबष्ठ, अखलाक अहमद, डॉ मनोज सिंह, अनिल जैन, हरि नारायण सिंह, डॉ एस हैदर, सत्यनारायण भोजगढ़िया, गिरिजा प्रसाद व अन्य मौजूद थे.

Also Read : जनता का ऋण चुकाना बाकी, जमशेदपुर पूर्वी से लड़ूंगा फिर से विधानसभा चुनाव

Exit mobile version