धनबाद से छह प्रत्याशियों ने किया नामांकन

अधिकांश प्रत्याशियों ने निर्दलीय या गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 1:31 AM

विशेष संवाददाता, धनबादलोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के समक्ष शनिवार को छह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. समाहरणालय में शनिवार को कृष्ण चंद्र सिंहराज, नारायण गिरी, परवेज नैय्यर, राजीव तिवारी, रियाजुल हक तथा कामेश्वर प्रसाद वर्मा ने नामांकन किया. अधिकांश प्रत्याशियों ने निर्दलीय या गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. आज नामांकन करने वाले केसी सिंह राज पिछले लोकसभा चुनाव में भी यहां से नामांकन किया था. आज नामांकन को सभी प्रत्याशी बिना किसी ताम-झाम के पहुंचे थे. इसके साथ ही धनबाद लोकसभा क्षेत्र से अब तक 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है. नामांकन के अवसर पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला सहित कई मौजूद थे.

अनुमंडल पदाधिकारी ने वासेपुर, कुसुंडा में वल्नरेबल बूथों का किया निरीक्षण :

धनबाद विधानसभा के एआरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने शनिवार को वासेपुर और कुसुंडा में वल्नरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि वासेपुर के कमर मकदूमी रोड स्थित उर्दू प्राइमरी स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 87, 88, बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया – 6 महाप्रबंधक कार्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 345 तथा बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया – 7 में नया प्राइमरी स्कूल में मतदान केंद्र संख्या 352 का निरीक्षण किया. इस दौरान मतदाताओं से मिलकर 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही बिना किसी डर, भय या प्रलोभन के निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की. इस दौरान धनबाद की प्रखंड विकास पदाधिकारी पल्लवी सिन्हा, अंचल अधिकारी पुटकी विकास आनंद, कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्रनाथ ठाकुर भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version