धनबाद साइबर पुलिस ने लोन के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों के गिरोह का खुलासा किया है. मंगलवार को बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक स्थित नंदलोक अपार्टमेंट से छह साइबर अपराधियों को पकड़ा है. इसमें तीन तमिलनाडु, एक महाराष्ट्र व एक-एक सिंदरी व झरिया के हैं. साइबर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधियों का गिरोह नंदलोक अपार्टमेंट के कमरा नंबर 303 को अपना ठिकाना बनाये हुए है और लोगों को ऑलाइन ऋण की पेशकश कर अपना शिकार बना रहा है. फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ चल रही है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों व इनके द्वारा की गयी ठगी के मामलों की भी जानकारी जुटा रही है. हालांकि मामले में पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है. जल्द ही मामले का प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी जायेगी.
प्रतिबिंब एप के जरिए मिली अपराधियों की जानकारी :
जानकारी के मुताबिक साइबर पुलिस ने प्रतिबिंब एप के जरिए अपराधियों का पता लगाया. पुलिस के मुताबिक आरोपी अपार्टमेंट को अपना ठिकाना बना कर ऑनलाइन लोन की पेशकश कर लोगों को ठग रहे थे. इसकी सूचना के बाद साइबर पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों पकड़ी. उनके पास से पुलिस ने एक दर्जन मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड समेत लोन से संबंधित अन्य कई दस्तावेज भी जब्त किया है. साथ ही ठगी से संबंधित जानकारियों से भरी डायरी भी बरामद की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है