परसबनिया में मारपीट, गर्भवती सहित छह घायल
गर्भवती समेत छह लोग मारपीट में घायल
बलियापुर. परसबनिया दास टोला में शनिवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें छह लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से मंजू देवी, उसका पुत्र अजय दास तथा दूसरे पक्ष के परमेश्वर दास, उसकी पत्नी माला देवी, पुत्री अंजली कुमारी व बॉबी देवी शामिल है. घायलों को बलियापुर सीएचसी लाया गया. घायल गर्भवती बॉबी देवी को एसएनएमएमसीएच रेफर किया गया है. इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ लाठी डंडा से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है