फुलारीटांड़.
मधुबन थाना क्षेत्र के महेशपुर पंप के समीप महुदा-राजगंज फोरलेन मार्ग पर रविवार की सुबह एक अनियंत्रित पिकअप वैन पोल से टकराने के बाद पलट गया. इससे उसमें पांच महिलाएं व चालक घायल हो गया. घायलों में लक्ष्मी देवी, रविता देवी, सुदामती देवी, सुजाता कुमारी, आशा कुमारी व चालक बबलू भुईयां शामिल है. सभी बोकारो के बारी को-ऑपरेटिव से कतरासगढ़ हटिया में पुराना कपड़ा बेचने आ रहे थे. लोगों ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.मवेशी से टकरायी बाइक, सवार की मौत
महुदा.
महुदा मोड़ स्थित बंद पुराने पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की रात बाइक सवार 64 क्वार्टर निवासी गणिनाथ साव के पुत्र प्रेम कुमार साव (30) सड़क पर गाय से टकरा कर बुरी तरह घायल हो गया. रविवार को असर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शाम में प्रेम का शव घर पहुंचते ही पूरा मुहल्ला गमगीन हो गया. अंतिम संस्कार सोमवार को दामोदर नदी घाट पर किया जायेगा. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसकी तीन बहनें हैं. मृतक का दो पुत्र व एक पुत्री है. घटना के बाद उसके माता-पिता, पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. शनिवार की रात साढ़े नौ बजे प्रेम अपने बाइक से महुदा मोड़ से अपने घर 64 क्वार्टर जा रहा था. इसी दौरान घटना घटी. प्रेम मूलत: बिहार के छपरा का रहने वाला था. उनके पिता गणिनाथ साव यहां बीसीसीएल में नौकरी करते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है