Dhanbad News:लोदना एरिया में बॉक्स से छह टेंडर पेपर गायब

Dhanbad News:बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के सिविल विभाग के एक टेंडर मामले में गड़बड़ी सामने आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 1:06 AM

Dhanbad News:बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के सिविल विभाग के एक टेंडर मामले में गड़बड़ी सामने आयी है.

Dhanbad News:बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के सिविल विभाग के एक टेंडर मामले में गड़बड़ी सामने आयी है. टेंडर बॉक्स में डाले गये छह पेपर गायब बताये जा रहे हैं. इस बाबत जानकारी के लिए सिविल अभियंता मुकेश कुमार को किया गया कॉल रिसीव नहीं हुआ. पीड़ित ठेकेदार ने लोदना एजीएम परवेज आलम से लिखित शिकायत कर मामले की जांच करने की मांग की.

क्या है मामला

लोदना क्षेत्र में आवास मरम्मती, बाउंड्री वाल निर्माण, नाला निर्माण व अन्य कार्यों के लिए खुली निविदा निकाली गयी थी. इसका टेंडर ठेकेदारों ने गत दो नवंबर को डाला था. छह नवंबर को निविदा बॉक्स खोला गया तो एक ठेका कंपनी मेसर्स रामनाथ सिंह के छह टेंडर पेपर गायब थे. इसके बाद उक्त ठेकेदार के समर्थन में कई ठेकेदारों ने एकजुट होकर अभियंता पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए प्रबंधन से जांच करने की मांग की. कहा कि टेंडर पेपर खरीदकर छह टेंडर सीलबंद बक्से में डाला गया था, बाकी ठेकेदारों का पेपर मिला, पर मेसर्स रामनाथ सिंह के कागजात नहीं मिले.

ऐसे होता है टेंडर

सिविल विभाग से ऑनलाइन टेंडर होने के बाद ठेकेदार पेपर खरीदते हैं. ऑनलाइन काम के एवज में अर्नेस्ट मनी के लिए डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनाया जाता है. वह डीडी एरिया सिविल कार्यालय के टेंडर बॉक्स में रहता है. इसकी चाबी सिविल अभियंता के पास होती है. तय समय में टेंडर कमेटी के समक्ष बॉक्स खोला जाता है. इस मामले में कई बार सिविल अभियंता मुकेश कुमार की मोबाइल पर जानकारी के लिए फोन किया गया. लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version