एसएनएमएमसीएच में क्यूआर कोड स्कैन कर ओपीडी में बनेगी पर्ची

मेडिकल कॉलेज में आभा कार्ड योजना लागू करने की तैयारी, लंबी लाइन से मरीजों को मिलेगा छुटकारा

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 2:12 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के ओपीडी में जल्द ही मरीजों का आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा कार्ड) बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके तहत आभा कार्ड में अपनी पहचान दर्ज करने वाले मरीज क्यूआर कोड स्कैन कर डॉक्टर की पर्ची प्राप्त कर सकेंगे. इस सुविधा के तहत अस्पताल में रजिस्ट्रेशन के लिए मरीजों को लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं हाेगी. इसके अलावा अन्य कई और फायदे भी होंगे. आभा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट व हेल्थ आइडी कार्ड एबीएचए कार्ड का प्रबंधन आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत किया जाता है. यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की डिजिटल स्वास्थ्य सेवा पहल है. मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि जल्द ही योजना को धरातल पर लाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

एंड्राॅयड मोबाइल होना जरूरी :

आभा कार्ड को बनाने के लिए मरीज के पास एंड्राॅयड मोबाइल होना आवश्यक है. माेबाइल पर एप डाउनलोड करना होगा. चार आसान स्टेप की प्रक्रिया के बाद आभा कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा. अस्पताल के काउंटर पर क्यूआर कोड लगाना होगा. आभा कार्ड एप की मदद से क्यूआर कोड स्कैन कर मरीज चिकित्सक की पर्ची प्राप्त कर पायेंगे.

सदर अस्पताल के दो हेल्थ मैनेजरों का तबादला :

सदर अस्पताल में कार्यरत दो हेल्थ मैनेजरों का तबादला विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कर दिया गया है. इस संबंध में गुरुवार को सीएस कार्यालय से अधिसूचना जारी कर दी गयी. हेल्थ मैनेजर हीरा रजक का स्थानांतरण स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा किया गया है. इसके अतिरिक्त वह तोपचांची सीएचसी में एन्क्वास के मापदंडों के अनुसार सुविधाएं विकसित करेंगे. वहीं हेल्थ मैनेजर ताजुद्दीन अंसारी का तबादला निरसा सीएचसी किया गया है. निरसा के साथ-साथ वह बलियापुर सीएचसी में एन्क्वास के मापदंडों के अनुसार सुविधाएं विकसित करने का कार्य करेंगे. बता दें कि एनएचएम के अपर अभियान निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सदर अस्पताल में नियुक्त हेल्थ मैनेजरों से एन्क्वास से संबंधित कार्य का निष्पादन का निर्देश दिया था. उनके निदेश के आलोक में हेल्थ मैनेजरों का स्थानांतरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version