dhanbad news: आइआइटी आइएसएम में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 का समापन

आइआइटी आइएसएम के छात्रों का इंटरनल स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 संपन्न हो गया. इसमें विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 में आइआइटी धनबाद का प्रतिनिधित्व करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 2:20 AM
an image

वरीय संवाददाता, धनबाद.

आइआइटी आइएसएम के छात्रों का इंटरनल स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआइएच) 2024 संपन्न हो गया. संस्थान के सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित हैकथॉन में 260 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसका आयोजन नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन (एनवीसीटीआइ) द्वारा किया गया. इसमें सभी छात्र सेंट्रल लाइब्रेरी में 36 घंटे तक रह कर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों श्रेणियों में वास्तविक दुनिया की औद्योगिक व आम जीवन की समस्याओं से निपटने की तकनीक तलाशने में जुटे रहे. हैकथॉन में विभिन्न कंपनियों की ओर से छात्रों को प्रॉब्लम स्टेटमेंट भी दिये गये थे, जिन पर छात्रों की कई टीमों ने काम किया. हालांकि अभी इसका परिणाम घोषित नहीं किया गया है. हैकथॉन के संयोजक प्रो सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिभागियों के विचार और प्रोटोटाइप अगली पीढ़ी के इंजीनियरों और नव प्रवर्तकों की प्रतिभा, समर्पण और रचनात्मकता को दर्शाते हैं. इसमें विजेता टीमों को राष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 में आइआइटी धनबाद का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जायेगा. प्रो. आलोक कुमार दास, डीन, इनोवेशन, इनक्यूबेशन और एंटरप्रेन्योरशिप (आइआइइ), आइआइटी (आइएसएम) ने बताया कि इंटरनल एसआइएच 2024 प्रौद्योगिकी और रचनात्मक समस्या-समाधान के माध्यम से नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने, छात्रों को समाज में सार्थक योगदान देने के लिए सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version