हाथूडीह बस्ती का मामला, वाशरी कॉलोनी का रहने वाला था छोटू कर्मकार
महुदा थाना क्षेत्र की हाथूडीह वाशरी कॉलोनी में गुरुवार की रात सांप पकड़ने के दौरान सर्पदंश से छोटू कर्मकार (55) की मौत हो गयी. वह इलाके स्नेक सेवर के रूप में काम करता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे छोटू हाथूडीह बस्ती में किसी व्यक्ति के घर में गेहुंअन सांप घुस जाने की सूचना पर वहां सांप को बाहर करने गये थे. पकड़ने के दौरान सांप ने अचानक उसके हाथ पर डंस दिया. उसके बाद वह धीरे-धीरे बेहोश होने लगा. यह देख लोगों ने उसे उठाकर उसके घर पहुंचा दिया. लोगों ने बताया कि छोटू को उसके क्वार्टर के सामने लिटा दिया और वे लोग वहां से चले आये. घर के लोग जब बाहर निकले, तो देखा कि उसके मुंह से झाग निकल रहा है. आनन-फानन में परिजनों ने उसे एसएनएमएमसीएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना महुदा थाना प्रभारी को भी मिली, तो वह मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. बाद में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि घटना कैसे हुई. साथ ही, आपदा प्रबंधन से जो सहयोग दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है