एसएनएमएमसीएच :सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का बेसमेंट शाम होते ही बन जा रहा नशेड़ियों का अड्डा

पीजी ब्लॉक का बेसमेंट भी नहीं है सुरक्षित, रात में बाहरी लोग पीते हैं शराब

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 2:10 AM

एसएनएमएमसीएच परिसर में बने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और पीजी बिल्डिंग के बेसमेंट में शाम होते ही नशेड़ियों का अड्डा जम जाता है. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल अब तक शुरू नहीं हो सका है. ऐसे में अस्पताल का खाली भवन नशेड़ियों के लिए नशा करने की मुफीद जगह बन गयी है. वहीं पीजी बिल्डिंग के बेसमेंट में नशेड़ियों के जुटने से मरीजों को परेशानी होती है. इस ओर ना तो एसएनएमएमसीएच प्रबंधन और ना ही जिला प्रशासन का ध्यान है.

बिखरी रहती हैं शराब की बोतलें और खाली प्लेट :

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के बेसमेंट के साथ-साथ उसके परिसर में भी शराब की बोतलें, डिस्पोजेबल प्लेट आदि बिखरे रहते हैं. यहां का नजारा देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि शाम को वहां कैसी महफ़िल सजती है. थोड़ी दूरी पर है नर्सों का हॉस्टल : यह देखने में भले ही आम लगे मगर कब कौन सी घटना घट जाये, कोई नहीं सोच सकता है. पीजी ब्लॉक से थोड़ी ही दूरी पर नर्स हॉस्टल है. जहां एसएनएमएमसीएच की नर्स देर रात काम करके लौटती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version