Loading election data...

धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल में अव्यवस्था का आलम: इमरजेंसी में रखा फ्रीजर खराब, शव के सड़ने से जीना हुआ मुहाल

धनबाद के एसएनएमएमसीएच में रखा फ्रीजर लंबे समय से खराब है. इस वजह से फ्रीजर में रखा एक अज्ञात व्यक्ति का शव पूरी तरह सड़ गया है. दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुहाल हो चुका है.

By Sameer Oraon | November 7, 2024 2:46 PM

Jharkhand News, धनबाद : धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भारी अव्यवस्था देखने को मिली है. दरअसल अस्पताल के इमरजेंसी में स्थित फ्रीजर खराब हो गया है. जिसकी वजह से बीते 13 दिनों से फ्रीजर में रखा एक अज्ञात व्यक्ति का शव पूरी तरह सड़ गया है. गुरुवार की सुबह सफाई कर्मी वहां पहुंचे तो फ्रीजर से तेज बदबू आने लगी. जब कर्मियों ने फ्रीजर का दरवाजा खोला तो पता चला कि फ्रीजर में रखा अज्ञात की बॉडी से दुर्गंध आ रही है. देखते ही देखते दुर्गंध पूरे इमरजेंसी में फैल गई.

26 अक्टूबर को लाया गया था अज्ञात का शव

इससे धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल (Snmmch Hospital) में इलाजरत मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दुर्गंध के कारण कई मरीज और उनके परिजन इमरजेंसी से बाहर निकल गए. आनन फानन में शव को फ्रीजर से बाहर निकाल पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. फिलहाल पूरे इमरजेंसी परिसर में सफाई का कार्य चल रहा है. बता दें कि 26 अक्टूबर को अज्ञात का शव मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में लाया गया था. इसके बाद से ही उक्त लावारिस का शव फ्रीजर में रखा हुआ था. इमरजेंसी में दो बॉडी रखने की क्षमता वाला फ्रीजर मौजूद है. इसमें एक का कूलिंग सिस्टम काफी दिनों से खराब पड़ा है, जिसे अभी तक ठीक नहीं कराया गया है.

कुछ दिन पहले भी ऐसी घटना हुई थी

ज्ञात हो कि दुर्गा पूजा के विजयदशमी के दिन मेडिकल कॉलेज के पीजी ब्लॉक के समीप एक अज्ञात का शव पाया गया था. बाद में उक्त अज्ञात के बॉडी को इमरजेंसी स्थित फ्रीजर में रखा गया था. पांच दिनों के बाद उक्त अज्ञात के शव से भी दुर्गंध आने लगी थी. अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना देकर बॉडी का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद पुलिस ने उक्त बॉडी का अंतिम संस्कार करवाया था.

Also Read: Chhath Puja 2024: झारखंड की जेलों में बंद कैदी कर रहे छठ पूजा, प्रशासन ने जेल परिसर में ही बनवाया तालाब

Next Article

Exit mobile version