Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच कर्मियों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

Dhanbad News : चौकीदार बहाली के लिए आयोजित दौड़ में सफल अभ्यर्थी जांच को पहुंच रहे मेडिकल कॉलेज

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:29 AM

Dhanbad News : चौकीदार बहाली को लेकर एसएनएमएमसीएच में हो रही मेडिकल जांच में अभ्यर्थियों ने कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. इस संबंध में कुछ अभ्यर्थियों ने एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि मेडिकल जांच के लिए पहुंचने पर अस्पताल के विभिन्न विभाग के कर्मी उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर जांच में देर की जा रही है. बता दें कि चौकीदार बहाली के लिए आयोजित दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच कराना अनिवार्य है. सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न तरह की शारीरिक जांच के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा जा रहा है. एसएनएमएमसीएच से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अभ्यर्थियों को मेडिकल सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version