एसएनएमएमसीएच अस्पताल के सिर्फ मुख्य प्रवेश द्वारा से हो इंट्री व एग्जिट
एसएनएमएमसीएच की सुरक्षा ऑडिट करने पहुंचे एसएसपी, सुरक्षा में चूक देख जतायी नाराजगी
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के मुख्य प्रवेश द्वारा से लोगों को अस्पताल परिसर में इंट्री मिलेगी. इसी रास्ते से निकासी भी होगी. शनिवार को एसएनएमएमसीएच में सुरक्षा ऑडिट करने पहुंचे एसएसपी एचपी जनार्दनन ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण के बाद पीछे वाले गेट से लोगों की इंट्री बंद करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने कहा कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सूचना मिली है कि अस्पताल परिसर की दीवार निर्माण कार्य का मोहल्ले के कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस की देखरेख में दीवार बनाने का काम होगा. जल्द ही परिसर में बने पुलिस पिकेट में तीन शिफ्ट में जवानों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह, अस्पताल के प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा में कई चूक पाकर नाराजगी जतायी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था दुरुस्त करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान एसएसपी अस्पताल परिसर में स्थित गर्ल्स हॉस्टल गये. उन्होंने गर्ल्स हॉस्टल परिसर के आसपास बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने और चहारदीवारी को ऊंची कर व तारों से फेंसिंग करने का निर्देश दिया. हॉस्टल में रहने वाले मेडिकल छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर पोस्टमार्टम हाउस के पास कटीले तार से घेराबंदी का निर्णय लिया गया.
अस्पताल परिसर से सटे मोहल्लाें की दीवार ऊंची करने का निर्देश :
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने एसएनएमएमसीएच परिसर से सटे मोहल्ले के सभी निजी आवास व अन्य इमरात के बीच की दीवार को ऊंचा करने व कटीले तारों से घेराबंदी करने को निर्देशित किया. साथ ही अनावश्यक भ्रमण करने वाले लोगों के परिसर में आने-जाने पर रोक लगाने के लिए परिसर की दीवार को ऊंची करने के साथ कई जगहों पर टूटी दीवारों की जल्द मरम्मत करने को कहा.स्ट्रीट लाइटें लगाने का निर्देश :
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के खराब होने पर एसएसपी ने नाराजगी जतायी. खराब कैमरों को जल्द से जल्द दुरुस्त करा अस्पताल परिसर में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने का निर्देश एसएसपी ने दिया. रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए स्ट्रीट लाइटें लगाने को कहा.रात में मेडिकल छात्रों के बाहर जाने पर होगी रोक :
एसएसपी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मेडिकल छात्रों के देर रात परिसर से बाहर आने जाने पर सख्त प्रतिबंध लगाने का निर्देश प्रबंधन को दिया गया.दवा दुकानदारों को स्टाफ की जानकारी थाना में देने का निर्देश :
एसएसपी ने अस्पताल परिसर स्थित दवा दुकानदारों को विशेष हिदायत देते हुए कहा कि हर हाल में अपनी-अपनी दुकानों के बाहर कैमरा लगायें. साथ ही सभी स्टाफ के संबंध में जानकारी नजदीकी थाने में दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है