धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में गरीब मरीजों को जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके) के तहत नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा बंद कर दी गयी है. अस्पताल परिसर में प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप केंद्र में गर्भवती महिलाओं का इस कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच करना है. लेकिन विभिन्न जांच के एवज में कंपनी का एसएनएमएमसीएच प्रबंधन पर 53 लाख रुपये बकाया होने के कारण नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सेवा बंद कर दी गयी है. ऐसे में गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए निजी केंद्रों में जाना पड़ रहा है.पहले से बंद है सीटी स्कैन सेवा
लाल कार्ड धारकों के लिए अस्पताल परिसर में बने मणिपाल हेल्थ मैप केंद्र में नि:शुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध थी. केंद्र का संचालन कर रही कंपनी का एसएनएमएमसीएच प्रबंधन पर लगभग छह माह का बकाया राशि 53 लाख रुपये पहुंचने पर एक नवंबर से लाल कार्ड धारकों को मिलने वाली नि:शुल्क सीटी स्कैन सेवा को बंद कर दिया गया था.रोज 50 से ज्यादा गर्भवतियों की होती थी नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच
जेएसएसके के तहत एसएनएमएमसीएच के ओपीडी व इंडोर में इलाज कराने वाली लगभग 50 से ज्यादा लाल कार्ड धारक गर्भवती महिलाओं को रोज नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा प्रदान की जाती थी. वर्तमान में यह सेवा बंद होने से गरीब मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. इस संबंध में मणिपाल हेल्थ मैप कें सेंटर मैनेजर डॉ सौमिक ने बताया कि कंपनी का एसएनएमएमसीएच प्रबंधन पर बकाया राशि 50 लाख के पार पहुंचने के कारण नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन जांच सेवा बंद की गयी है. यह निर्णय कंपनी के वरीय अधिकारियों का है. वरीय अधिकारियों से निर्देश मिलने पर ही नि:शुल्क सेवा शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है