dhanbadnews: एसएनएमएमसीएच: टेंडर में गड़बड़ी मामले की जांच शुरू
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई टेंडर में गड़बड़ी मामले की जांच शुरू हो गई है. गुरुवार को स्वास्थ्य मुख्यालय की टीम टेंडर घोटाले के आरोपी अधीक्षक कार्यालय के बड़ा बाबू कंचन घोष व पर्चेज क्लर्क राहुल मिश्रा से पूछताछ करेगी.
धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में हुई टेंडर में गड़बड़ी मामले की जांच शुरू हो गई है. गुरुवार को स्वास्थ्य मुख्यालय की टीम टेंडर घोटाले के आरोपी अधीक्षक कार्यालय के बड़ा बाबू कंचन घोष व पर्चेज क्लर्क राहुल मिश्रा से पूछताछ करेगी. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में टेंडर घोटाले के आरोप में दोनों आरोपियों को पहले ही उनके पद से हटा दिया गया है. उनके खिलाफ टेंडर व अस्पताल के लिए विभिन्न दवा व उपकरणों की खरीदारी में अनियमितता बरतने का आरोप लगा है. एक स्थानीय बड़े नेता ने स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव से दोनों कर्मियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी थी. सचिव के निर्देश पर दोनों आरोपियों को पद से हटाते हुए मामले की जांच शुरू की गयी है.आइ बैंक की समीक्षा के लिए आज आयेगी टीम :
इधर एसएनएमएमसीएच के आइ डिपार्टमेंट की समीक्षा के लिए बुधवार को रांची मुख्यालय से टीम आयेगी. टीम में स्वास्थ्य निदेशक डॉ चंद्रकिशोर शाही के अलावा रिम्स के आइ डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ सुनील व अन्य शामिल होंगे. इस दौरान मुख्य रूप से मेडिकल कॉलेज के आइ बैंक को फिर से शुरू करने को लेकर समीक्षा होगी. टीम में शामिल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपलब्ध संसाधनों की जानकारी जुटायेंगे. वहीं अन्य जरूरतें पूरी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि एसएनएमएमसीएच के आइ बैंक का लाइसेंस फेल हो चुका है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवेदन कर शुल्क जमा कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है