भीषण गर्मी में एसएनएमएमसीएच में नसीब नहीं हो रहा ठंडा पानी

45 डिग्री टेंपरेचर में ठंडे पानी के लिए यहां-वहां भटकते दिखे लोग, पानी टंकियों की साफ-सफाई के प्रति अस्पताल प्रबंधन गंभीर नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 2:02 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

धनबाद में रविवार का दिन बेहद गर्म रहा. यहां का तापमान 45 डिग्री के पार चला गया. इस भीषण गर्मी में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में आने वाले मरीज और उनके तीमारदार साफ और ठंडे पानी के लिए भटक रहे हैं. रविवार को पूर्वाह्न 10 बजे जब झुलसाने वाली गर्मी में लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा रहे थे, जिला के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में भर्ती मरीज और उनके परिजन साफ और ठंडे पानी के लिए भटकते दिखे. अस्पताल में ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों और उनके अटेंडेंट का कहना था कि इतने बड़े अस्पताल में काफी अव्यवस्था है. तेज गर्मी के बावजूद अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी तक स्वच्छ ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं की गयी है. यही नहीं, यहां की पानी टंकियों की साफ-सफाई भी नहीं करवायी गयी है. यहां आने वाले करीब एक हजार मरीजों और उनके परिजनों को रोजाना ठंडे पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

नल से निकलता है गर्म पानी :

एसएनएमएमसीएच 570 बेड का अस्पताल है. प्रतिदिन ओपीडी में 600 से 1000 मरीज ओपीडी में आते हैं. इन लोगों के लिए गायनी विभाग के बाहर और ओपीडी के पास नल की व्यवस्था है. रविवार को कई मरीजों और उनके अटेंडेंट को देखा गया कि वे पानी की बोतल लेकर पहले तो नल के पास गये. जैसे ही नल से पानी भरने का प्रयास किया, तो वह बहुत गर्म था. लोगों ने पानी लेना छोड़ दिया. वे अस्पताल के बाहर स्टॉल और दुकानों पर जाकर ठंडे पानी की बोतल खरीदे. कई लोग अस्पताल में ठंडे पानी का कूलर ढूंढ़ते हुए दिखे.

कोट

अस्पताल में यदि किसी तरह की कमी है, तो उसे जल्द ठीक किया जायेगा.

डॉ ज्योति रंजन प्रसाद,

प्राचार्य, एसएनएमएमसीएच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version