एसएनएमएमसीएच : भीड़ नियंत्रित करने को प्रबंधन ने लिया फैसला
एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में आने वाले समय में लाउडस्पीकर से मरीज का नाम पुकारने (माइकिंग) पर ही काउंटर पर डॉक्टर की पर्ची मिलेगी. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने ओपीडी में मरीज तथा गायनी व इमरजेंसी में परिजनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाउडस्पीकर लगाने की योजना बनायी है.
वरीय संवाददाता, धनबाद.
एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में आने वाले समय में लाउडस्पीकर से मरीज का नाम पुकारने (माइकिंग) पर ही काउंटर पर डॉक्टर की पर्ची मिलेगी. अस्पताल के गायनी व इमरजेंसी में मरीज का नाम पुकारने के बाद ही वार्ड में परिजनों की इंट्री होगी. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने ओपीडी में मरीज तथा गायनी व इमरजेंसी में परिजनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाउडस्पीकर लगाने की योजना बनायी है. अधीक्षक के निर्देश पर अस्पताल के विभिन्न कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त डॉ चंद्रशेखर सुमन ने लाउडस्पीकर लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रबंधन ने इस माह के अंत तक प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद जतायी है.लंबे समय से चल रही थी मंत्रणा :
विदित हो कि एसएनएमएमसीएच के विभिन्न विभागों में लाउडस्पीकर लगाने की योजना पर लंबे समय से विचार चल रहा है. पूर्व अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में लाउडस्पीकर लगाने की पहल की थी. उनके तबादले के बाद योजना ठंडे बस्ते में चली गयी. अब नये सिरे से लाउडस्पीकर लगाने की योजना बनायी गयी है. इसके लिए स्थान का चयन भी पूरा कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है