12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएनएमएमसीएच : नहीं मिल रहा कंबल, अब चादर पर भी आफत

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. ठंड बढ़ने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों को कंबल मुहैया नहीं कराया जा रहा है. ऐसे में मरीज के परिजन घर से कंबल लेकर आ रहे हैं.

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. ठंड बढ़ने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों को कंबल मुहैया नहीं कराया जा रहा है. ऐसे में मरीज के परिजन घर से कंबल लेकर आ रहे हैं. यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है. वहीं कई मरीजों को चादर भी नहीं मिल पा रहा है. वे अपने स्तर से चादर की व्यवस्था कर रहे हैं.

हर वार्ड का यही हाल

अस्पताल के मेडिसिन के मेल वार्ड, आइसीयू, एचडीयू, महिला वार्ड से लेकर गायनी तक में किसी मरीज को कंबल नहीं मिल रहा है. सबसे अधिक परेशानी दूर से आने वाले मरीजों को झेलनी पड़ रही है. अचानक से तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती होने के बाद मरीजों को रात तक कंबल नहीं मिलता है. बाद में वे परिजनों से कंबल, चादर समेत जरूरी सामान मंगाते हैं.

धुलने के लिए लांड्री में दिये गये हैं कंबल

बताया जाता है कि गत वर्ष ठंड खत्म होने पर सभी कंबलाें को स्टोर में रख दिया गया था. अब ठंड बढ़ते ही कंबलों को निकाला गया. अधिकांश कंबलों में फंगस लग गये थे. ऐसे में सभी कंबलों को धुलने के लिए लांड्री में दिया गया है. जैसे-जैसे कंबल धुलकर आ रहे हैं,उसे मरीजों को दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें