23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने हाइट्स कंपनी से उपकरण लेने से किया इनकार

करार के अनुसार सुपर स्पेशियलिटी के लिए बचे 130 उपकरण मुहैया कराने के लिए पहुंचे थे सप्लायर एजेंसी हाइट्स के अधिकारी, अस्पताल प्रबंधन ने सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग टेकओवर नहीं होने का हवाला देते हुए एजेंसी के अधिकारियों को लौटाया

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए उपकरण लेने से सप्लायर एजेंसी हाइट्स को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मना कर दिया है. सुपर स्पेशियलिटी के लिए करार के अनुसार शेष बचे 130 तरह के उपकरण मुहैया कराने के लिए मंगलवार को सप्लायर एजेंसी हाइट्स के प्रतिनिधि एसएनएमएमसीएच पहुंचे थे. हाइट्स के अधिकारियों ने एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के साथ मुलाकात की. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सुपर स्पेशियलिटी टेकओवर नहीं लेने का हवाला देते हुए हाइट्स से उपकरण लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद एजेंसी के अधिकारी लौट गये. बता दें कि एसएनएमएमसीएच कैंपस में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनकर पूरी तरह तैयार है. चिकित्सक नहीं मिलने के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका है.

202 तरह की मशीनें हाइट्स को कराना है उपलब्ध :

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए कुल 80 करोड़ की लागत से 202 तरह के मशीनों की खरीदारी होनी है. मशीनें उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी सप्लायर एजेंसी हाइट्स को सौंपी गयी है. अबतक एजेंसी 72 तरह की विभिन्न मशीनें उपलब्ध करा दी है.

2016 में शुरू हुआ था अस्पताल का निर्माण :

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण 2016 में शुरू हुआ था. लगभग 87 करोड़ रुपये की लागत से 2019-20 में अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अस्पताल की क्षमता 200 बेड की है. इसमें 160 जनरल और 40 आइसीयू बेड लगाये गये हैं. अस्पताल में आठ माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर बनाये गये हैं. अस्पताल में अलग से रेडियोलाॅजी और पैथोलाॅजी की भी तैयारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें