Loading election data...

dhanbad news : संदिग्ध स्थिति में अस्पताल पहुंची महिला की मौत, नाम-पता दर्ज कराये बिना शव को ले गये परिजन

दिन में महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन, चिकित्सकों के मृत घोषित करते ही शव ले गये

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 1:47 AM

संदिग्थ स्थिति में अस्पताल पहुंची महिला की मौत होने के बाद शुक्रवार को परिजन शव को लेकर अपने साथ चले गये. शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे निजी कार से परिजन उक्त महिला को अपने साथ लेकर एसएनएमएमसीएच के गायनी इमरजेंसी पहुंचे थे. अस्पताल पहुंचने के कुछ ही मिनटों में महिला की मौत हो गयी. चिकित्सकों द्वारा महिला की मौत की पुष्टि करने के साथ परिजनों ने शव को उठाया और अपने साथ लेकर चले गये. परिजनों ने मृत महिला का नाम और पता भी दर्ज नहीं कराया. अस्पताल के कर्मियों के अनुसार उक्त महिला के शरीर पर जख्म के निशान थे. महिला के गर्भवती होने की भी चर्चा है. परिजनों में एक ने महिला ने खुद को वासेपुर का रहने वाला बताया था.

यह भी पढ़ें

दवा दुकान खोलने के नाम पर 19.50 लाख की ठगी का मामला दर्ज :

सरायढेला थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी जगजीवन नगर में रहने वाले मनीष प्रसाद के साथ दवा दुकान खोलने के नाम पर 19.50 लाख रुपये की ठगी हो गयी. घटना के बाद मनीष ने हीरापुर मास्टर पाड़ा दुर्गावती भवन में रहने वाले बैरिस्टर चौबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मनीष ने पुलिस को बताया कि बैरिस्टर से उसकी पुरानी जान पहचान थी. बैरिस्टर को दवा का ज्ञान भी था. इस दौरान वर्ष 2021 में बैरिस्टर ने कहा कि दवा की होलसेल दुकान खोल लो. उसकी बातों में वह आ गये और दुकान खोलने के नाम पर कई बार में 19.50 लाख रुपये ले लिये. लेकिन उसकी दुकान नहीं खुली. पैसे मांगने पर उनलोगों ने धमकी देना शुरू कर दिया. इसके बाद मामला दर्ज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version