dhanbadnews: एओ इंटरनेशनल कोर्स के लिए एसएनएमएमसीएच का चयन

एसएनएमएमसीएच)का चयन एओ इंटरनेशनल, स्विटजरलैंड द्वारा आयोजित होने वाले एक दिवसीय कोर्स के लिए किया गया है. इस कोर्स के माध्यम से चिकित्सकों को ऑर्थोपेडिक सर्जरी व ट्रॉमा की नई तकनीक की शिक्षा दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 2:02 AM

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) का चयन एओ इंटरनेशनल, स्विटजरलैंड द्वारा आयोजित होने वाले एक दिवसीय कोर्स के लिए किया गया है. एओ इंटरनेशनल द्वारा आयोजित इस कोर्स के माध्यम से चिकित्सकों को ऑर्थोपेडिक सर्जरी व ट्रॉमा की नई तकनीक की शिक्षा दी जायेगी. सेमिनार के लिए संस्थान की ओर से देशभर के 22 केंद्रों का चयन किया गया है, इनमें एसएनएमएमसीएच धनबाद समेत सात मेडिकल काॅलेज भी शामिल हैं. इस संबंध में शनिवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके लाल ने बताया कि 24 नवंबर को एओ इंटरनेशनल का हाइब्रिड सेमिनार का आयोजन होगा. इसमें ऑनलाइन माध्यम से देश-विदेश के अनुभवी ऑर्थोपेडिक सर्जन, ट्रॉमा विशेषज्ञ हड्डी से जुड़ी सर्जरी व नई तकनीक से चिकित्सकों को अवगत करायेंगे. अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया ने बताया कि सेमिनार की शुरुआत सुबह नौ बजे होगी. इसमें लगभग 40 चिकित्सक शामिल होंगे. एसएनएमएमसीएच के अलावा आस-पास के जिलों में स्थित मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया जायेगा. मौके पर डॉ सुनील कुमार, डॉ आशीष कुमार बजाज, डॉ राहुल कुमार चंदन आदि मौजूद थे.

शिक्षा, अनुसंधान और उपचार में उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है संगठन :

डॉ डीपी भूषण ने बताया कि एओ इंटरनेशनल एक वैश्विक संगठन है, जो ऑर्थोपेडिक सर्जरी और ट्रॉमा के क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान और उपचार में उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है. एओ इंटरनेशनल की स्थापना 1958 में हुई थी, इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड में है. एओ इंटरनेशनल का मुख्य उद्देश्य ऑर्थोपेडिक सर्जरी और ट्रॉमा के क्षेत्र में शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करना, अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना, उपचार की गुणवत्ता में सुधार करना आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version