एसएनएमएमसीएच का होगा रेनोवेशन, सचिवालय की टीम ने किया निरीक्षण
मेडिकल कॉलेज, अस्पताल की बिल्डिंग से लेकर विभिन्न वार्डों की बदलेगी सूरत
वरीय संवाददाता, धनबाद,
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) का रेनोवेशन होगा. मेडिकल कॉलेज, अस्पताल की बिल्डिंग के साथ-साथ विभिन्न वार्ड, ओटी, आइसीयू, एसआइसीयू, ओपीडी व इमरजेंसी की सूरत बदलेगी. इसके लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिवालय द्वारा गठित टीम एसएनएमएमसीएच पहुंची. टीम में चार सदस्य शामिल थे. सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के हर विभाग का मुआयना कर विभिन्न वार्ड में किये जाने वाले संभावित बदलाव का नक्शा तैयार किया. इस दौरान भवन निर्माण के अधिकारी भी साथ थे. बता दें कि धनबाद समेत राज्य के पांचों मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का रेनोवेशन होना है. राज्य सरकार की ओर से पहले ही इसकी मंजूरी प्रदान कर दी गयी है. इसका मुख्य उद्देश्य मरीजों को निजी अस्पताल की तर्ज पर सुविधा मुहैया कराना है. अस्पताल की बिल्डिंग के बाहर व अंदर होने वाले बदलाव के अलावा मरीजों की सहूलियत के लिए कई तरह का निर्माण कार्य किये जायेंगे.बदली जायेगी वर्षों पुरानी वायरिंग, लगेंगी आरामदायक कुर्सियां :
एसएनएमएमसीएच में होने वाले रेनोवेशन कार्य के साथ ही पूरे अस्पताल के अंदर की वायरिंग बदलने की योजना है. कई वार्ड हैं, जहां वर्षों से पुरानी वायरिंग से काम लिया जा रहा है. इस कारण हाल के दिनों में इसमें शॉट सर्किट की घटनाएं भी हो चुकी हैं. इसके अलावा नई योजना के तहत अस्पताल में मरीजों की सुविधा को देखते हुए उनके बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियां लगायी जायेंगी. मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है