शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चिकित्सा सेवा शुरू करने के लिए पांच व छह दिसंबर को रांची स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय में आयोजित साक्षात्कार में 100 ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सक पहुंचे. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, धनबाद में चिकित्सा सेवा शुरू करने के लिए संविदा के आधार पर कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी, यूरोलॉजिस्ट समेत कुल नौ विभाग में 46 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्त के लिए साक्षात्कार आयोजित किया था.
साक्षात्कार के लिए रांची में आमंत्रित किये गये थे विशेषज्ञ चिकित्सक :
मेडिकल कॉलेज, धनबाद के वरीय चिकित्सकों को साक्षात्कार लेने के लिए रांची आमंत्रित किया गया था. जानकारी के अनुसार सुपर स्पेशियलिटी के कुल नौ विभाग के 46 रिक्त पदाें के लिए 100 से ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सकों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया. साक्षात्कार के बाद विभिन्न पदों के लिए चिकित्सकों को शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया चल रही है. नये साल में सुपर स्पेशियलिटी के लिए चयनित विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद सुपर स्पेशियलिटी में चिकित्सा सेवा पूर्ण रूप से शुरू होने की उम्मीद जतायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है