Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में सर्दी, खांसी, बुखार समेत कई बीमारियों की दवाएं खत्म
दवाओं का टोटा : होनी चाहिए 356 तरह की दवाएं, उपलब्ध हैं सिर्फ 38, बदलते मौसम के कारण बीमार हुए बच्चों को भी नहीं मिल रही दवा
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में इन दिनों दवा का टोटा है. सर्दी बढ़ने के साथ मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं अस्पताल के ओपीडी में मौसमी बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द, दस्त समेत कई तरह की दवाएं खत्म हो गयी है. अस्पताल के ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को चिकित्सीय परामर्श, तो मिल रहा है. इसके बाद नि:शुल्क दवा काउंटर जाने पर लौटा दिया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार पिछले एक सप्ताह से यही स्थिति बनी हुई है. अन्य उपलब्ध दवाओं का स्टॉक भी सीमित है. इस वजह से अस्पताल प्रबंधन ने एक मरीज को अधिकतम सप्ताह भर की दवा देने संबंधित निर्देश जारी कर दिया है.
बच्चों के लिए बुखार, दर्द, खांसी, एंटीबायोटिक की सिरप भी नहीं :
अस्पताल में सबसे ज्यादा बुरा हाल पांच साल तक के बच्चों की दवा का है. बदलते मौसम में बच्चे अधिक बीमार होकर पहुंच रहे हैं. इनके लिए अस्पताल के ओपीडी में एंटीबायोटिक्स, बुखार, दर्द, खांसी, गैस समेत अन्य कई तक की सिरप उपलब्ध नहीं है. ऐसे में बच्चों के परिजन उनके लिए बाहर से दवा खरीद कर दे रहे हैं.एनएमसी की गाइडलाइन के अनुसार दवा नहीं :
नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की गाइडलाइन के अनुसार मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की ओपीडी में कुल 356 तरह की दवाएं होनी चाहिए. वर्तमान में एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में सिर्फ 38 तरह की दवाएं ही उपलब्ध है.वर्तमान में उपलब्ध दवा :
सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 एमजी, एमोक्सिक्लेव 625 एमजी, एल्बेंडाजोल 400 एमजी, ड्रोटावेरिन 40 एमजी, आयरन एंड फोलिक एसिड, टैब मेट्रोप्रोलोल 50 एमजी, हाइड्रोक्सी-यूरिया 500 एमजी, एमोक्सिसिलिन 500 एमजी, डिगोक्सिन 0.25 एमजी, ह्यूमन इम्युनोग्लोबुलिंग इंजेक्शन, बी-कॉम्प्लेक्स, सेफेक्सिन 50 एमजी, पीसीएम 100 एमजी, क्लैरिथ्रोमाइसिन 250 एमजी, सेफेक्सिन 400 एमजी, फ्रूसेमाइडन 40 एमजी, फ्लुकोनाजोल 150 एमजी, एजिथ्रोमाइसिन 500 एमजी, एजिथ्रोमाइसिन 200 एमजी सिरप, टेडवेक इंजेक्शनफोलिक एसिड 5 एमजी. ऑर्निडाजोल 500 एमजी, एम्लोडिपिन 2.5 एमजी, इबुप्रोफेन 100 एमजी सिरप, सिप्रोफ्लोक्सासिन 03%, जेंटामाइसिन 0.2%, मेफानिक एसिड 500 एमजी, ओन्डेसेट्रॉन 4 एमजी, मेट्रोनिडाजोल 200 एमजी सिरप, सेफैड्रोक्सोल 125, ओमेपैरासोल 20 एमजी, लेवोसिटजिन 5 एमजी, एकिलोफेनिक पीसीएम.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है