एसएनएमएमसीएच के पीसी-पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन फेल
शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज एंड हॉस्पिटल धनबाद में रेडियोलॉजी विभाग के शुरू होते ही यहां अल्ट्रासाउंड जांच बंद हो गयी. कारण पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत एसएनएमएमसीएच का रजिस्ट्रेशन फेल हो चुका है.
धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के रेडियोलॉजी विभाग में अल्ट्रासाउंड का सिर्फ ट्रायल किया गया. इसके बाद केंद्र को फिर बंद कर दिया गया है. कारण पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत एसएनएमएमसीएच का रजिस्ट्रेशन फेल हो चुका है. बिना रजिस्ट्रेशन के यहां अल्ट्रासाउंड जांच शुरू नहीं हो सकती है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सह अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक के अस्पताल में योगदान देने के बाद कागजात की जांच में रजिस्ट्रेशन फेल होने की जानकारी मिली. संबंधित विभाग के एचओडी को रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज जुटाकर जिला स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उपायुक्त को आवेदन देने को कहा गया है. अस्पताल का पीसी-पीएनडीटी एक्ट रजिस्ट्रेशन फेल होने के कारण मरीजों को यहां अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
2022 में फेल हो चुका है रजिस्ट्रेशन :
एसएनएमएमसीएच में 2019 तक रेडियोलॉजी विभाग में चिकित्सक की नियुक्ति थी. उस समय तक रजिस्ट्रेशन दुरुस्त था. चिकित्सक के स्थानांतरण के बाद उनकी जगह किसी की नियुक्ति नहीं होने से लगभग पांच साल तक यहां रेडियोलॉजी केंद्र बंद था. इस बीच 2022 में पीसी-पीएनडीटी एक्ट का रजिस्ट्रेशन फेल हो गया. विभाग में चिकित्सक नहीं होने से किसी का ध्यान रजिस्ट्रेशन की ओर नहीं गया. अब यहां रेडियोलॉजिस्ट डॉ बेनजीर के योगदान देने के बाद कागजात की जांच में रजिस्ट्रेशन फेल मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है