Dhanbad News:शिक्षा से ही होगा समाज का विकास : एसएसपी

Dhanbad News: पूर्वी टुंडी के पोखरिया में संचालित पेमिया ऋषिकेश अनाथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 1:14 AM

संबोधित करते एसएसपी व मंचासीन विधायक व अन्य. Dhanbad News: पूर्वी टुंडी के पोखरिया में संचालित पेमिया ऋषिकेश अनाथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. Dhanbad News: शिक्षा से ही समाज का विकास होगा. गरीब व अनाथ बच्चों को भी शिक्षा का अवसर मिलना चाहिए. यह बातें धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने मंगलवार को पोखरिया स्थित अनाथ विद्यालय के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह में कही. इससे पूर्व घोषालडीह गांव में पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल आवासीय बालिका विद्यालय का भूमि पूजन पूर्वी टुंडी थाना के समीप मैदान में विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया. शिलापट का अनावरण मुख्य अतिथि एसएसपी ने किया. इसके बाद पोखरिया में संचालित पेमिया ऋषिकेश अनाथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गाय. मुख्य अतिथि एसएसपी एचपी जनार्दनन थे. विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने एसएसपी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया. एसएसपी समेत अन्य अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धनकिया. पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया. मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएफओ विकास पालिवाल, डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती, डीएसपी-2 डीएन बंका, उत्तम कुमार मुखर्जी, टाटा स्टील फाउंडेशन के अमित कुमार, पूर्वी टुंडी सीओ सुरेश प्रसाद वर्णवाल, टुंडी सीओ जितेन्द्र प्रसाद, तोपचांची सीओ संजय कुमार सिंह, टुंडी बीडीओ विशाल पांडे, पूर्वी टुंडी थानेदार तारिक वसीम, डोमन रजक, साजिद हुसैन, अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, दिगंत पथ के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह, प्राचार्य अरुण कुमार महतो, प्राचार्य कार्तिक महतो, उत्तम महतो, दिनेश महतो, परितोष महतो, बसंत महतो, आरपी मिश्रा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version