परीक्षा में पॉलिटिकल साइंस की जगह पूछा समाजशास्त्र का प्रश्न

लॉ के छात्रों ने की बीए-एलएलबी सेम तीन की परीक्षा रद्द करने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 1:42 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएएलएलबी सेमेस्टर तीन की परीक्षा में गलत प्रश्न पूछे जाने का मामला सामने आया है. इस संंबंध छात्रों ने शनिवार को विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी से मिलकर इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. छात्रों के अनुसार यह परीक्षा सात अप्रैल को हुई थी. इसमें पॉलिटिकल साइंस की जगह समाजशास्त्र विषय से प्रश्न पूछा गया था. छात्रों ने तब इस को लेकर परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक से शिकायत की थी. लेकिन छह दिनों के बाद इस पर कोई निर्णय नहीं आया है] तब वह सभी शिकायत लेकर विवि पहुंचे हैं. छात्रों ने यह शिकायत एनएसयूआइ के बैनर तले की है. छात्रों का नेतृत्व एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा कर रहे थे. गोपाल ने विवि प्रशासन से छात्र हित में निर्णय लेने की मांग की है.

छात्रों ने खाली छोड़ी कॉपी :

छात्रों का कहना है कि वह सभी लॉ के छात्र हैं. छात्रों ने बताया कि जब उनलोगों ने केंद्राधीक्षक को गलत प्रश्नपत्र आने का जानकारी उन्हें दी, तब उन्हें भरोसा दिया गया था कि यह परीक्षा रद्द करने के लिए विवि को पत्र लिखेंगे. इस आश्वासन के बाद कई छात्रों ने उत्तरपुस्तिका खाली छोड़ दी. अब अगर यह परीक्षा रद्द नहीं हुई, तो छात्र का फेल हो जायेंगे. वहीं डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ने छात्रों को भरोसा दिया कि इस मामले की जांच करवायी जायेगी. छात्रों के प्रतिनिधि मंडल में एनएसयूआई के विश्वविद्यालय सचिव जय प्रकाश यादव, पीके रॉय कॉलेज उपाध्यक्ष अमन प्रसाद, महासचिव सोहेल अली और बिट्टू सिंह एवं धनबाद लॉ कॉलेज के छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version