गड्ढे में गिर कर मृत बच्चे को दी गयी मिट्टी, पसरा मातम

बच्चे को दफनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 1:02 AM

फुलारीटांड़. फुलारीटांड़ तेली कुल्ही में शुक्रवार को महावीर महतो के इकलौते पुत्र मनन कुमार (9) की गढ्ढे में डूबने से हुई मौत के बाद शव को दफनाया गया. घटना के बाद से परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि गत वर्ष भी पिपराटांड़ बस्ती निवासी बबलू पांडेय के 15 वर्षीय इकलौता पुत्र प्रेम पांडेय की भी मौत गढ्ढे में डूबने से हो गयी है. डुमरा तेलोटांड़ में भी 8 वर्षीय बच्चे की भी मौत गढ्ढे में डूबने से हो चुकी है. बताया जाता है कि बंगला ईंट भट्ठा निर्माण कार्य में लगे लोग मिट्टी का गड्ढा खोद ईंट बनाते हैं, फिर काम पूरा हो जाने के बाद जमीन पर बनाये गये गड्ढे को भरते नहीं हैं, जिसके कारण घटनाएं होती हैं. तेलीकुल्ही में भी जिस गड्ढे में घटना घटी, वह ईंट भट्टा के लिए खोदा गया गड्ढा ही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version