रेलवे के 145 भवनों में लगेंगे सोलर पैनल, 4012 केवी बिजली का होगा उत्पादन

बाहरी बिजली की जरूरत होगी कम

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 2:27 AM

मनोज रवानी, धनबाद.

रेलवे ग्रीन एनर्जी की ओर आगे बढ़ रहा है. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. धनबाद रेल मंडल के 145 भवनों में सोलर पैनल लगायी जायेगी. इससे 4012 किलोवाट एनर्जी जनरेट किया जायेगा, जिसका उपयोग स्टेशन में किया जायेगा. रेलवे की ओर से तेजी से इसका काम कराया जाना है. इससे बाहरी बिजली की जरूरत कम हो जायेगी. स्टेशन में सोलर से जनरेट एनर्जी का उपयोग ही किया जायेगा. वैसे पहले से धनबाद रेल मंडल 700 किलोवाट से अधिक सोलर पैनल के माध्यम से बिजली जनरेट कर रहा है.

99 स्टेशनों में लगेगा सोलर पैनल :

धनबाद रेल मंडल के 99 स्टेशनों का चयन सोलर पैनल लगाने के लिए किया गया है. इन सभी स्टेशन भवनों में बिजली की जरूरत के अनुसार वहां सोलर पैनल लगाया जायेगा. वहीं दूसरी ओर 46 सर्विस बिल्डिंग का चयन किया गया है. इन भवनों में भी सोलर पैनल लगेंगे. सर्विस बिल्डिंग में आरआरआइ, पार्सल, आरपीएफ समेत अन्य भवन शामिल है.

टेंडर की चल रही प्रक्रिया :

सोलर पैनल लगाने के लिए 21 करोड़ 85 लाख 50 हजार 971 रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है. टेंडर की प्रक्रिया करायी जा रही है. आठ अगस्त को टेंडर खोला जाना है. काम आवंटन होने के बाद छह माह में काम पूरा कर लेना है.

धनबाद स्टेशन में लगा है सोलर पैनल :

धनबाद स्टेशन में 2020 में ही सोलर पैनल लगाया गया है. स्टेशन में लगे इस सोलर पैनल से 196 किलोवाट, मंडल रेल अस्पताल से 121 और धनबाद के डीआरएम कार्यालय में 220 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगा हुआ है. इससे उत्पन्न बिजली का उपयोग भवन में किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version