Dhanbad News : प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर एक हजार से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात

नये साल के जश्न में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने की तैयारी, स्थानीय थाना को रखा गया अलर्ट मोड पर

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 1:53 AM
an image

नये साल का जश्न शुरू हो चुका है, कोई अपने पूरे परिवार के साथ, तो कोई दोस्तों के साथ पिकनिक स्पॉट पर जश्न मना रहा है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर धनबाद पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस जवान व पदाधिकारियों की तैनाती पिकनिक स्पॉट पर की गयी है, जो हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखेंगे. नये साल के जश्न में सबसे ज्यादा भीड़ मैथन डैम, तोपचांची झील, पंचेत डैम, भटिंडा फॉल, बिरसा मुंडा पार्क के अलावा दामोदर नदी के किनारे लोगों की भीड़ रहती है. इन सभी स्थानों पर एक हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की जा रही है. साथ ही स्थानीय थाना को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर सादे लिबास में भी पुलिस तैनात रहेगी.

ट्रैफिक व्यवस्था की होगी निगरानी :

पिकनिक स्पॉट पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जा रही है. सभी स्थानों पर गाड़ियों की पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गयी है. जाम की स्थिति न बने, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था की हमेशा निगरानी होगी.

ड्रंक एंड ड्राइव अभियान शुरू :

नये साल के जश्न के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों से भी सख्ती से निबटा जायेगा. इसके लिए ड्रक एंड ड्राइव अभियान शुरू कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस अपने अपने क्षेत्र में ड्रंक एंड ड्राइव का अभियान चलाकर शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई करेगी.

स्थानीय गोताखोर रहेंगे तैनात :

कई बार नये साल के जश्न में अति उत्साहित लोग नदी या झील में उतर जाते हैं. ऐसे में अनहोनी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे निबटने के लिए पुलिस ने स्थानीय गोताखोर को झील व नदी के पास तैनात रहने के लिए कहा है.

वर्जन

नये साल का उमंग कम न हो, इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस तैनात रहेगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

एचपी जनार्दनन,

एसएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version