एकल चित्र प्रदर्शनी लिरिकल वेब्स में कला कार्यशाला

प्रख्यात भारतीय चित्रकार जोगेन चौधरी की कलाकृतियाें की प्रदर्शनी

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 1:24 AM

धनबाद.

झारखंड के पहले कला केंद्र तपस्विनी सेंटर फाॅर आर्ट में मंगलवार को भारतीय चित्रकार जोगेन चौधरी की एकल चित्र-प्रदर्शनी लिरिकल वेब्स के दौरान स्पेशल प्रिव्यू और कला-कार्यशाला का आयोजन किया गया. 30 अप्रैल से शुरू यह एकल चित्र-प्रदर्शनी 15 जून तक जारी रहेगी. प्रदर्शनी के क्यूरेटर सह तपस्विनी सेंटर फाॅर आर्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अभिषेक कश्यप ने प्रदर्शनी के बारे में बताया कि 86 वर्षीय जोगेन चौधरी की गिनती न केवल भारत, बल्कि दुनिया के सबसे अग्रणी चित्रकारों में होती है. कोयलांचल के कलाकारों और कला प्रमियों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि झारखंड में पहली बार वे एक विश्वविख्यात भारतीय कलाकार की मूल कलाकृतियां देख-परख सकेंगे. स्पेशल प्रिव्यू और कला-कार्यशाला में प्रिया कुमारी, विनीता आनंद, अंशु कुमारी, सुनील रजवार, गोपाल हांसदा, संजय मरांडी, राजीव कुमार, प्रियांशु मौर्य समेत अनेक युवा और नवोदित कलाकारों ने भाग लिया. कार्यशाला में सृजित उत्कृष्ट चित्रों के लिए वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ ब्रजभूषण साहनी, प्रतिष्ठित युवा कवि अनिल अनलहातु और अभिषेक कश्यप ने नवोदित कलाकारों को सम्मानित किया. संचालन तपस्विनी सेंटर फाॅर आर्ट के कला-कार्यशाला प्रभारी अमिताभ चटर्जी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version