बेटे ने बूढ़ी मां को छोड़ा, अब बेटी कराएगी इलाज

इलाज के नाम पर वृद्ध महिला को अस्पताल में छोड़कर उसका पोता चला गया. इसका पता चलने पर चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया. उसकी बेटी को भी मामले की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 1:40 AM
an image

बेटे द्वारा वृद्ध मां को छोड़ देने के बाद अब बेटी अपनी मां सावित्री देवी का इलाज कराएगी. मंगलवार को एसएनएमएमसीएच धनबाद के ऑर्थो विभाग के एचओडी डॉ डीपी भूषण को वृद्ध महिला की कहानी पता चलने पर उन्होंने किसी तरह उसकी बेटी कमला देवी से मोबाइल पर संपर्क किया. वह अपनी ससुराल जामताड़ा में रहती है. उसने धनबाद जल्द आने और मां का इलाज कराने की बात कही. बता दें कि सोमवार को सावित्री देवी का पोता उसे लेकर अस्पताल पहुंचा था. इसके बाद उसे छोड़कर भाग गया. सावित्री की कमर की हड्डी टूट गयी है.

डॉक्टरों ने शुरू किया इलाज :

पोते द्वारा वृद्ध महिला को छोड़कर चले जाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. मंगलवार को ऑर्थो विभाग के एचओडी डॉ डीपी भूषण की देखरेख में उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. डॉ डीपी भूषण ने वृद्धा की देखभाल के लिए एक महिला सफाई कर्मी को नियुक्त किया है. डॉ डीपी भूषण ने बताया कि महिला की कमर की हड्डी टूट चुकी है. ऑपरेशन के बाद विशेष देखभाल की जरूरत है. बेटी के पहुंचने के बाद ऑपरेशन किया जायेगा.

पुलिस लाइन में आलू-प्याज की दुकान चलाता है बेटा :

वृद्ध महिला सावित्री देवी की बेटी कमला देवी ने बताया कि उसका भाई चिंतामणि भोजूडीह में रहता है. पुलिस लाइन में उसकी आलू-प्याज की दुकान है. यह भी बताया कि भाई चिंतामणि ने मां की सारी जमीन, जायदाद अपने नाम करा ली है. चिंतामणि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version