Dhanbad News : खरखरी में रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी के पुत्र की सड़क हादसे में मौत

Dhanbad News : खरखरी में रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी के पुत्र की सड़क हादसे में मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 12:21 AM

Dhanbad News : बरोरा थाना क्षेत्र के माथाबांध निवासी सह रिटायर्ड कोलकर्मी कृष्ण चंद्र बनर्जी के इकलौते पुत्र 32 वर्षीय विजय बनर्जी उर्फ बिल्टू की खरखरी में सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की रात मौत हो गयी. विजय को मधुबन थाना क्षेत्र के राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क मार्ग के खरखरी के समीप अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया था. उससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया था. शनिवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद शव माथाबांध पहुंचते ही कोहराम मच गया. विजय जामाडोबा स्टील टाटा में ठेका मजदूर था. शुक्रवार की रात वह जामाडोबा (भागा) से अपनी मोटरसाइकिल से माथाबांध अपने घर जा रहा था. महुदा पुलिस उसे कतरास के एक निजी क्लिनिक में ले गयी, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. मधुबन पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए रात में ही धनबाद भेज दिया. तीन दिन पूर्व ही विजय अपने बीमार पिता को देखभाल के लिए आया था. वह जामाडोबा में ही अपनी पत्नी के साथ रहता था. उसकी मां का तीन वर्ष पूर्व ही देहांत हो चुका था. मृतक की एक बहन है, जिसकी शादी हो गयी है. घर का चिराग बुझ जाने से बूढ़े पिता व उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.

दो बाइक की टक्कर में महिला की मौत, तीन घायल

पंचेत ओपी क्षेत्र के चिरकुंडा-पंचेत सड़क के पंचेत जीरो प्वाइंट के समीप दो बाइकों की टक्कर से शनिवार की सुबह घटनास्थल पर जैगुन बीबी (50) की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि बांदा गांव निवासी अख्तर अंसारी बाइक से अपने पिता इंसान अंसारी एवं मां जैगुन बीबी को लेकर कालूबथान ओपी क्षेत्र के एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. बाइक जैसे ही जीरो प्वाइंट के निकट गोलाई के पास पहुंची, विपरीत दिशा से एक नितुरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले 22 वर्षीय शिबू बाउरी व दस वर्षीय अर्जुन बाउरी दहीबाड़ी से अपने घर लौट रहे थे. एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइक की सामने-सामने टक्कर हो गयी. उसमें इंसान अंसारी, शिबू बाउरी व अर्जुन बाउरी को चोट लगी, जबकि जैगुन बीबी की मौत हो गयी. घायल तीनों का इलाज पतलाबाड़ी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इधर पंचेत पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना से बांदा गांव का माहौल गमगीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version