तिलैया डैम में गोविंदपुर से लापता सोनू का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
Jhrkhand crime news, Koderma news : कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवारा थाना क्षेत्र तिलैया डैम से रविवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विलेज रोड निवासी 23 वर्षीय दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ सोनू पिता मदन कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. युवक गत 12 नवंबर की शाम से गोविंदपुर से लापता था. रविवार को तिलैया डैम में उसका सड़ा गला शव बरामद होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का स्पष्ट नहीं हो पाया है.
Jhrkhand crime news, Koderma news : चंदवारा (कोडरमा) : कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवारा थाना क्षेत्र तिलैया डैम से रविवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विलेज रोड निवासी 23 वर्षीय दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ सोनू पिता मदन कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. युवक गत 12 नवंबर की शाम से गोविंदपुर से लापता था. रविवार को तिलैया डैम में उसका सड़ा गला शव बरामद होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का स्पष्ट नहीं हो पाया है.
जानकारी के अनुसार, जवाहर घाट के कोटवारडीह गांव के पास स्थित तिलैया डैम से सुबह में कुछ ग्रामीणों ने शव को देखा, तो इसकी सूचना चंदवारा थाना को दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शाहिद रजा, एसआई राजेश्वर पासवान, रंजीत कुमार, एएसआई दाउद पवारिया व पुलिस के जवानों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया.
इधर, जानकारी सामने आयी है कि युवक के लापता होने से संबंधित लिखित शिकायत उसके पिता ने गोविंदपुर थाना में दर्ज करायी थी. आवेदन में उन्होंने लिखा था कि 12 नवंबर की शाम करीब पांच बजे दीपावली का सामान लाने के लिए सोनू घर से निकला. उसके बाद से वह लापता है. इधर, युवक के लापता होने के करीब 9 दिन बाद गोविंदपुर से काफी दूर चंदवारा के तिलैया डैम में शव बरामद होने से मामला उलझ गया है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेने का प्रयास कर रही है.
दूसरी ओर, कोडरमा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधिमाटी में एक संवेदक के बंद पड़े घर में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर यहां से लाखों रुपये का सामान चुरा ले गये. यही नहीं, इस घर में बतौर किरायेदार रह रहे उत्पाद अधीक्षक के कमरे को भी चोरों ने निशाना बनाया और सामान उड़ा लिया. घटना तब हुई जब घर के सभी सदस्य छठ पूजा मनाने अपने पैतृक गांव हजारीबाग जिले के चौबे गये हुए थे. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी द्वारिका राम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार, दूधिमाटी निवासी संवेदक सह व्यवसायी विनय कुमार सिंह पिता श्याम सुंदर सिंह परिवार के साथ छठ मनाने गांव गये हुए थे, जबकि उनके यहां किराये पर रहने वाले उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा भी छठ के अवकाश पर घर गये हुए थे. छठ संपन्न होने के बाद परिवार के सदस्य रविवार को जब यहां पहुंचे, तो घर की स्थित देख उनके होश उड़ गये. परिवार के सदस्यों ने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और चोरों ने कीमती सामान उड़ा लिया है. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना कोडरमा थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
Also Read: पत्थर कारोबारी से 41 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में मुन्ना राय 4 सहयोगियों के साथ गया जेलबताया जाता है कि चोरों ने घर में रखे कीमती सामान, जेवर समेत अन्य सामान की चोरी कर ली है, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये से अधिक है. यही नहीं किरायेदार के रूप में रह रहे उत्पाद अधीक्षक के कमरे से भी कीमती सामान की चोरी हुई है.
Posted By : Samir Ranjan.