बाघमारा. विशेष शाखा में अपनी रिपोर्ट में महुदा थाना क्षेत्र के दामोदर नदी के बारकी घाट व बगड़ा घाट से बालू के अवैध खनन की सूचना दी है. धनबाद के एसएसपी और उपायुक्त को भेजी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि बारकी घाट से बालू का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से महुदा, कपूरिया, पुटकी, जोगता व मधुवन क्षेत्र में बेचा जा रहा है. इसके अलावा अवैध शराब की बिक्री के संबंध में अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कपूरिया ओपी क्षेत्र के ओलीडीह व बगड़ा बस्ती स्थित नाला पर बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब का निर्माण कर आसपास सप्लाई किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है