DHANBAD NEWS : पीजी में नामांकन के लिए स्पेशल ड्राइव दो दिसंबर से

DHANBAD NEWS : मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी नामांकन नहीं लेने वाले छात्रों को दिया मौका

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 1:34 AM

DHANBAD NEWS : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पीजी में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा. यह स्पेशल ड्राइव दो से लेकर पांच दिसंबर तक चलाया जायेगा. वैसे छात्र जिनका इस वर्ष पीजी में नामांकन के लिए जारी पहले किसी भी मेरिट लिस्ट में नाम आया है, इस स्पेशल ड्राइव में हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए छात्रों को संबंधित विभाग और कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर नामांकन लेना होगा. छात्रों को अपने डॉक्यूमेंट के साथ एक आवेदन फॉर्म देना होगा. छात्र विवि के पोर्टल से इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं. विवि एडमिशन सेल द्वारा रिक्त विषयों की सूची भी जारी की गयी है. छात्र इन विषयों के लिए आवेदन दे सकते हैं.

किस-किस विषय में सीटें हैं रिक्त

विवि पीजी विभाग : आर्ट्स एंड कल्चर, बांग्ला, बॉटनी, कैमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, इनवायरमेंट साइंस, फॉरेन लैंग्वेज, जियोलॉजी, हिंदी, होम साइंस, लाइफ साइंस, मैथ, फिलॉसफी, फिजिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी व उर्दू.

एसएसएलएनटी : कॉमर्स, हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस

आरएसपी कॉलेज : कॉमर्स

बीएस सिटी : मैथ और हिस्ट्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version