बाघमारा प्रखंड के 93 बूथों पर चलेगा स्पेशल अभियान, टीम गठित
विशेष जागरूकता अभियान
By Prabhat Khabar News Desk |
April 16, 2024 8:06 PM
बाघमारा
. पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में 70 फीसदी से कम मतदान होने वाले बूथों पर प्रत्येक दिन विशेष जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ सुषमा आनंद, सीओ रविभूषण प्रसाद ने टीम बनायी है. मंगलवार शाम इस आशय का पत्र जारी किया गया. बाघमारा प्रखंड के अधीन टुंडी व बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में 93 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां पिछले चुनाव में राष्ट्रीय औसत 67.4 फीसदी से भी कम मतदान हुआ था. उन केंद्रो में नौ अलग-अलग टीम प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाताओं से मिलकर मतदान के लिए जागरूक करेगी. इसके लिए मनरेगा बीपीओ कृष्ण कन्हैया कुमार व बीपीएम सुदीप कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.