धनबाद.
प्रभु यीशु के आगमन काल के तीसरे एडवेंट संडे पर कोयलांचल के गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में मसीही भाई-बहन प्रार्थना सभा में शामिल हुए. संत एंथोनी चर्च के फादर अमातुस कुजूर ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु आने वाले हैं, चारों तरफ यह संदेश गूंज रहा है. आगमन काल के तीसरे रविवार को हम आनंद के भाव के साथ प्रभु यीशु की प्रतीक्षा करते हैं. हालांकि यह आगमन काल पश्चाताप का काल है, लेकिन यह तपस्या शोक का कारण नहीं है. हम प्रभु के आने की बाट जोह रहे हैं. खुशियां मनायें एक दूजे के साथ बांटे.21 को होगा क्रिसमस गैदरिंग
चर्च में 21 दिसंबर को क्रिसमस गैदरिंग होगा. इसमें बच्चों व महिला समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. 22 दिसंबर को चौथा एडवेंट संडे होगा. मिस्सा प्रार्थना सभा का आयोजन चर्च में होगा.
बांटे प्यार, लुटायें खुशियां
संत मैरी चर्च में तीसरे एडवेंट संडे पर आयोजित मिस्सा प्रार्थना सभा को चर्च के फादर अजीत होरो ने संबोधित किया. उन्होंने मसीही भाई-बहनों से कहा कि प्रभु यीशु का जन्म बुराइयों को खत्म करने व भाईचारा का देने संदेश देने के लिए हुआ था. उनका आगमन होने वाला है. इस पावन बेला में प्यार बांटें और खुशियां लुटायें. आगमन काल आत्मचिंतन का समय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है