धनबाद से काेयंबत्तूर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने लिया स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 1:14 AM

धनबाद.

रेलवे ने धनबाद से इरोड तक स्पेशल ट्रेन का विस्तार कर दिया गया है. अब यह ट्रेन कोयंबत्तूर तक जायेगी. ट्रेन संख्या 06063 व 06064 कोयंबत्तूर – धनबाद- कोयंबत्तूर स्पेशल को इरोड- काटपाडी- विजयवाड़ा- विजयनगरम- झारसुगुड़ा- रांची- बोकारो के रास्ते के रास्ते चलेगी. ट्रेन संख्या 06063 कोयंबत्तूर- धनबाद स्पेशल दिनांक 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयंबत्तूर से 11.50 बजे खुलकर रविवार को सुबह 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 06064 धनबाद- कोयंबत्तूर स्पेशल 29 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से सुबह 06.00 बजे खुलकर मंगलवार की रात 03.45 बजे कोयंबत्तूर को पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के दो व साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे.

एक फेरा और चलेगी धनबाद होकर हावड़ा से इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन :

धनबाद. धनबाद स्टेशन होकर इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन को कुछ दिन पहले भी चलाया गया था. अब एक और फेरा चलाया जाना है. ट्रेन संख्या 09335 इंदौर हावड़ा स्पेशल 26 अप्रैल को इंदौर से रात 10.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास रात 10.56 बजे, उज्जैन में 11.55 बजे, शुजालपुर में रात 01.29 होते हुए शनिवार की रात 1.25 बजे धनबाद आयेगी. रविवार सुबह 6 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर स्पेशल 28 अप्रैल रविवार को 10 बजे प्रस्थान कर धनबाद होते हुए सोमवार की शाम 07.30 बजे इंदौर पहुंचेगी.

रेल यात्रियों को दिया गया शीतल पेयजल :

भीषण गर्मी को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा सह अध्यक्ष भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के निर्देशानुसार व वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार सह जिला आयुक्त स्काउट के नेतृत्व में गुरुवार को धनबाद, गोमो और कोडरमा स्टेशन पर शीतल जल वितरण करने का संकल्प लिया गया. भारत स्काउट्स एंड गाइड्स धनबाद मंडल के सीनियर स्काउट्स गाइड्स, रोवर, रेंजर्स व लीडर्स ने मिलकर तीनों स्टेशनों पर आने वाले ट्रेनों में यात्रियों को शीतल पेयजल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version