धनबाद.
21 अप्रैल को गाड़ी संख्या 09609 मदार- हावड़ा स्पेशल व 23 अप्रैल को गाड़ी संख्या 09610 हावड़ा- मदार स्पेशल परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 09609 मदार- हावड़ा स्पेशल 21 को मदार स्टेशन से 08.30 बजे खुलेगी और जयपुर- आगरा फोर्ट- कानपुर- प्रयागराज- पं दीन दयाल उपाध्याय होते हुए अगले दिन शाम छह बजे हावड़ा स्टेशन को पहुचेगी. यह गाड़ी कोडरमा स्टेशन 10.15 बजे पहुंचेगी और यहां से 10.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 12.30 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 12.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 09610 हावड़ा- मदार स्पेशल 23 अप्रैल को हावड़ा स्टेशन से दोपहर 3 बजे खुलेगी और पं दीन दयाल उपाध्याय- प्रयागराज- कानपुर- आगरा फोर्ट- जयपुर हुए अगले दिन रात 09.55 बजे मदार स्पेशल को पहुंचेगी. यह गाड़ी धनबाद स्टेशन रात 08.50 बजे पहुंचेगी और यहां से 08.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं रात 11.02 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 11.04 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलेगी ट्रेन :
आसनसोल मंडल के सीतारामपुर- झाझा मेन लाइन सेक्शन में मधुपुर- मथुरापुर के बीच ब्रिज नंबर 623 के गर्डर प्रतिस्थापन कार्य के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण 21 अप्रैल को ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया. धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13331 धनबाद- पटना एक्सप्रेस का व पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13332 पटना- धनबाद एक्सप्रेस का गया स्टेशन के रास्ते परिचालन किया जायेगा.