आज से चलेगा विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान : डीसीसी

छूटे हुए नाम जोड़ने या शुद्धिकरण के लिए भी दे सकते हैं आवेदन

By Prabhat Khabar Print | June 25, 2024 1:54 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद,

उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने कहा है कि धनबाद में 25 जून से विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा. एक जुलाई की अहर्ता तिथि मानकर 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए यह अभियान चलेगा. इसमें कोई भी व्यक्ति जो किसी कारण से मतदाता नहीं बन पाये हैं. अपना नाम जुड़वा सकते हैं. डीडीसी ने सोमवार को यहां समाहरणालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा : इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान 25 जून से 24 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान बीएलओ के माध्यम से घर-घर जा कर सत्यापन कराया जायेगा. मतदान केंद्रों का युक्तिकरण/पुनर्गठन, मतदाता सूची/ इपिक में भी विसंगतियों को दूर करना शामिल है. कहा : अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फोटो गुणवत्ता में सुधार के लिए भी आवेदन दे सकते हैं. कहा : 25 जुलाई को एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इस पर आपत्ति, दावा का निराकरण का काम शुरू होगा. 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

27, 28 जुलाई को चलेगा विशेष अभियान :

श्री अनवर ने बताया कि 27, 28 जुलाई को विशेष अभियान चलेगा. 85 वर्ष से अधिक उम्र, दिव्यांग, आश्रय गृह में रहने वालों को मतदाता बनाने के लिए अलग-अलग दिन अभियान चलेगा. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी बीएलओ को रंगीन मतदाता सूची दी जायेगी. इससे मिलान करते हुए पुराने लेमिनेटेड कार्ड को बदलने का कार्य किया जाना है, इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाना है कि नयी सूची में यदि किसी का फोटो साफ नहीं दिख रहा, तो वैसे कार्ड को भी बदलना है. इस दौरान वरीय निर्वाचन प्रभारी प्रदीप शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, डीपीआरओ सुनील सिंह भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version