शनि जयंती पर कोयलांचल के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना
साधकों ने शनि देव के चरणों में सरसों तेल, काला तिल एवं अन्य सामग्री समर्पित कर कष्ट दूर करने एवं सुख समृद्धि की प्रार्थना की
उपमुख्य संवाददाता, धनबाद,
शनि जयंती पर गुरुवार को कोयलांचल के शनि मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. शनिदेव के जयकारे से मंदिर गूंज उठे. ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनायी जाती है. साधकों ने शनि देव के चरणों में सरसों तेल, काला तिल एवं अन्य सामग्री समर्पित कर कष्ट दूर करने एवं सुख समृद्धि की प्रार्थना की. शनि चालीसा का पाठ भी किया गया. सरसों तेल का दीपक प्रज्वलित कर आरती की गयी. बरमसिया स्थित शनि मंदिर में पुजारी तापस घोषाल ने शनि महाराज की पूजा की. संध्या में भक्तों ने केक काट कर जयंती मनायी. इस अवसर पर मंदिर को बैलून व फूलों से सजाया गया. संध्या आरती के बाद भक्तों के बीच खीर का भोग वितरित किया गया. श्री घोषाल ने कहा कि शनि महाराज को न्याय के देवता के रूप में पूजा जाता है. वह कर्मों के अनुसार भक्तों को फल देते हैं. शास्त्रों में वर्णित है कि शनि जयंती के दिन उनकी आराधना करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है. मौके पर मुन्ना सिंह, दिलीप महतो, संजय पेंटर, आनंद शर्मा, लल्लू पासवान, संजय शकरवार, गोड्डा सिंह एवं अन्य भक्तगण उपस्थित थे. स्टील गेट, बालाजी मंदिर, दरी मुहल्ला एवं कोयला नगर स्थित शनि मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजा-अर्चना की व महाआरती में शामिल हुए. इस अवसर पर दान-पुण्य भी किया गया.शनि मंदिर के वार्षिकोत्सव पर महोत्सव :
मुनीडीह स्थित शनि मंदिर के 15वें प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय महोत्सव गुरुवार को शुरू हुआ. मंदिर के पुजारी कीर्ति रजक ने बताया : आयोजन के प्रथम दिन पूजा अर्चना, शनि देव का तैलीय स्नान, सम्पूर्ण रामायण पाठ, आरती, भजन कीर्तन हुआ. दूसरे दिन शुक्रवार को पूर्णाहुति के पश्चात महाप्रसाद का वितरण व रात को डिजिटल कीर्तन व आर्केस्ट्रा होगा. आयोजन की सफलता में पंचायत समिति सदस्य रेणुका सिंह, राजा ठाकुर, श्रीकांत त्रिवेदी, कन्हाई लाल मिश्र, विष्णु सिंह, उमा शंकर वर्णवाल, राखाल पांडेय, मंटू पांडेय, भूतनाथ पांडेय, पंकज रजक, बंटी दास, विष्णु सिंह आदि सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है